क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल की सीट पर कितने लोगों ने किया नामांकन, संख्या देख चुनाव अधिकारियों के भी छूटे पसीने

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के सामने कितने लोगों ने नामांकन दाखिल किया...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नई दिल्ली सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नामांकन के लिए करीब 6 घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। नामांकन करने के लिए अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ करीब 12:30 बजे जामनगर हाउस स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें टोकन नंबर 45 दिया गया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने वीआईपी प्रोटोकॉल के केजरीवाल को प्रवेश कराने की कोशिश की, जिसपर अन्य प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद आखिरकार शाम को 6:30 बजे केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल कर पाए। आइए जानते हैं कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल कितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

Recommended Video

Delhi Election 2020: Arvind Kejriwal की Seat से कितने Candidates ने किया Nomination | वनइंडिया हिंदी
चुनाव आयोग के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती

चुनाव आयोग के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्ली विधानसभा सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख तक कुल 81 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार निर्दलीय हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के अफसरों का कहना है कि अगर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान इन सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए जाते हैं तो सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह देना और मतदान वाले दिन ईवीएम का इंतजाम करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा। ऐसे में नामांकन पत्रों की जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं भाजपा के सुनील यादव, जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ेगे चुनावये भी पढ़ें- कौन हैं भाजपा के सुनील यादव, जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ेगे चुनाव

आप का आरोप, सबके पीछे भाजपा

आप का आरोप, सबके पीछे भाजपा

हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि नामांकन के दौरान वहां बहुत सारे लोग ऐसे थे, जिनके नामांकन पत्र पूरी तरह भरे हुए नहीं थे। सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, 'करीब 35 उम्मीदवार आरओ कार्यालय में बिना नामांकन पत्र के बैठे हैं, यहां तक कि उनके नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावकों के नाम तक नहीं लिखे हैं। वे लोग इस बात पर अड़ रहे हैं कि जब तक उनके कागजात पूरे नहीं होते और उनका नामांकन दाखिल नहीं होता, वो अरविंद केजरीवाल को नामांकन नहीं करने देंगे। इन सभी लोगों के पीछे भारतीय जनता पार्टी है।'

केजरीवाल ने किया था ट्वीट, कहा- इंतजार कर रहा हूं

केजरीवाल ने किया था ट्वीट, कहा- इंतजार कर रहा हूं

इससे पहले मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में नामांकन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''मैं अपना नामांकन दाखिल किए जाने का इंतजार कर रहा हूं। मेरा टोकन नंबर 45 है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां बहुत सारे लोग आए हुए हैं। लोकतंत्र में भाग लेने वाले इतने सारे लोगों को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।' हालांकि अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे, लेकिन रोड शो के चलते वो नामांकन नहीं कर पाए।

भाजपा ने केजरीवाल के सामने दिया सुनील यादव को टिकट

भाजपा ने केजरीवाल के सामने दिया सुनील यादव को टिकट

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगलवार को नामांकन करने का आखिरी दिन था। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस ने पार्टी नेता रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव जीते थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आने वाली 8 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने 2015 के विधानसभा चुनाव में 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 2015 में जहां भाजपा के खाते में महज 3 सीटें ही गईं, वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के बीच नीतीश ने दिया प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, इस लिस्ट से किया बाहरये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के बीच नीतीश ने दिया प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, इस लिस्ट से किया बाहर

Comments
English summary
Delhi Assembly Elections 2020: How Many Nominations Filed At Arvind Kejriwal's Constituency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X