क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Elections: बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को नोटिस, EC ने मांगा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में हरिनगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने की वजह से हरिनगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस भेजा है। ये नोटिस चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भेजा है। जिसमें बग्गा से 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है।

रैप सॉन्ग में विपक्षी पार्टियों पर निशाना

रैप सॉन्ग में विपक्षी पार्टियों पर निशाना

चुनाव आयोग ने नोटिस में उनसे पूछा है कि कैंपेन सॉन्ग के लिए जो पैसा खर्च हुआ है, उस बारे में उन्होंने सूचना क्यों नहीं दी। साथ ही उनसे चुनाव आयोग ने कहा है, कि चुनाव में होने वाले खर्चे के तौर पर क्यों नहीं इसे चुनाव आयोग को दर्शाया गया है। दरअसल तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जो कैंपेन सॉन्ग जारी किया है, उसके जरिए उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।

सिख विरोधी दंगों का भी जिक्र

ये एक तरह का रैप सॉन्ग है, जिसमें पश्चिम बंगाल में दुर्गा विसर्जन के मुद्दे से लेकर कमलनाथ सरकार तक का जिक्र किया गया है। इसके अलावा इस कैंपेन सॉन्ग में साल 1984 के सिख विरोधी दंगों का भी जिक्र हुआ है। बता दें तेजिंदर बग्गा हाल ही में सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुए हैं। पार्टी की पहली सूची जब जारी हुई तो उसमें उनका नाम नहीं था, तब लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि दूसरी सूची में उनका नाम शामिल रहा। इसके अलावा एक डिप्लोमा कोर्स को लेकर भी उन्हें ट्रोल होना पड़ा। लेकिन उन्होंने इस पर भी विपक्ष घेरा और ट्रोल करने वाले लोगों की साक्षरता पर सवाल खड़े कर दिए।

डिप्लोमा को लेकर ट्रोल हुए

डिप्लोमा को लेकर ट्रोल हुए

दरअसल तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने चुनावी हलफनामे में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने 2017 में रिपब्लिक ऑफ चाइना, ताइवान से नेशनल डेवलपमेंट कोर्स किया है। जिसके बाद बग्गा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद बग्गा ने ट्रोल करने वालों पर पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे डिप्लोमा पर सवाल खड़े कर रहे हैं पता नहीं वो लोग साक्षर भी हैं या नहीं। इन लोगों को चीन और ताइवान के बीच अंतर नहीं पता है। बग्गा ने कहा कि मैंने यह एक महीने का कोर्स किया है। मुझे ताइवान सरकार ने नामांकन के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद मैं एक महीने के कोर्स के लिए ताइवान गया था और वहां रुककर इस कोर्स को पूरा किया था। बग्गा ने कहा कि यह कोर्स विदेशी संबंधों व दुनिया को ताइवान का समर्थन क्यों करना चाहिए इसको लेकर था, इसी विषय पर मैंने यह डिप्लोमा कोर्स पूरा किया है।

क्या है चुनावी वादा?

क्या है चुनावी वादा?

गौरतलब है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली की हरिनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार हैं। यहां से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बग्गा ने कहा कि वह अपनी विधानसभा सीट को लेकर अलग से मैनिफेस्टो जारी करेंगे। एक ट्वीट करके उन्होंने लिखा कि हरिनगर विधानसभा दिल्ली की पहली विधानसभा होगी जो अपना मैसिफेस्टो जारी कर रही है। हरिनगर विधानसभा में भाजपा की जीत के 60 दिन के अंदर हम समॉग टावर लगाएंगे। बता दें दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे। इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं। जबकि भाजपा को महज 3 सीटें ही मिली थीं और कांग्रेस के हाथ एक भी सिट नहीं आई थी।

Weather Forecast: इन इलाकों में बारिश से बढ़ सकती है उत्तर भारत की ठंड, जानिए देशभर के मौसम का हाल

Comments
English summary
Delhi Assembly Elections 2020 election commission issue notice to bjp candidate from hari nagar tajinder bagga for releasing campaign song without permission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X