क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर EC ने लिया एक्शन, स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विवादास्‍पद बयान देकर चर्चा में आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की बोलती चुनाव आयोग ने बंद कर दी है। चुनाव आयोग ने दोनों के नाम बीजेपी के स्‍टार प्रचारक की लिस्‍ट से हटाने का फरमान जारी किया है। इसका मतलब अब ये दोनों नेता दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।

अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर EC ने लिया एक्शन, स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को रिठाला में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस रैली में उन्होंने भड़काऊ नारे लगवाए थे। अनुराग ठाकुर ने पांच मिनट तक 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' का नारा लगवाया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वहीं मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीनबाग के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं।

ओवैसी ने अनुराग ठाकुर को दिया चैलेंज, कहा- बताओ कहां आना है, गोली खाने को मैं तैयार हूंओवैसी ने अनुराग ठाकुर को दिया चैलेंज, कहा- बताओ कहां आना है, गोली खाने को मैं तैयार हूं

प्रवेश वर्मा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि वो शाहीन बाग के साथ हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां पर कश्मीरी पंडितों की बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद ये आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही, केरल में लगती रही, आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं और वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है।'

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनके साथ रेप करेंगे, उन्हें मारेंगे। इसलिए, आज समय है, कल मोदी जी नहीं आएंगे बचाने, कल अमित शाह जी नहीं आएंगे बचाने, आज समय है, आज अगर दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा। दिल्ली के लोग केवल तब तक सुरक्षित महसूस करेंगे, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिस दिन देश का प्रधानमंत्री कोई और बन जाएगा, उस दिन लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग खाली हो जाएगा।'

Comments
English summary
Election Commission ordered to removal of Anurag Thakur and Parvesh Sahib Singh Verma from the list of star campaigners of BJP for Delhi Assebly Elections 2020 with immediate effect.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X