क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे AAP में शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होने हैं, जिसको लेकर सारे राजनीतिक अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं, लेकिन इस चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा बदरपुर के पूर्व विधायक राम सिंह ने भी AAP का दामन थाम लिया है।

Recommended Video

Delhi election 2020: Election से पहले Congress को लगा झटका, AAP के हुए 5 दिग्गज नेता |वनइंडिया हिंदी
विनय सहित कई नेताओं ने थामा आप का दामन

विनय सहित कई नेताओं ने थामा आप का दामन

महाबल मिश्रा के बेटे विनय पिछले दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पालम से चुनाव लडे़ थे लेकिन वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। वहीं, महाबल मिश्रा के बेटे विनय के अलावा पूर्व विधायक राम सिंह, जय भगवान और दीपू चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: तीन प्रोफेसरों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का एप्पल-व्हाट्सऐप और गूगल को नोटिसये भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: तीन प्रोफेसरों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का एप्पल-व्हाट्सऐप और गूगल को नोटिस

कांग्रेस को चुनाव से पहले लगा झटका

इसके पहले, बेटे के कांग्रेस छोड़ने की खबरों पर महाबल मिश्रा ने कहा था कि वे अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं। महाबल मिश्रा की बात करें तो वे तीन बार पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं और पश्चिमी दिल्ली से सांसद भी रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस में वे पूर्वांचल का चेहरा माने जाते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है लेकिन उसके ठीक पहले ही इन नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ बड़ा झटका दिया है।

8 फरवरी को होना है मतदान

8 फरवरी को होना है मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशियों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 24 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Comments
English summary
delhi assembly elections 2020: congress ex mp mahabal mishra's son vinay mishra likely to join AAP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X