क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में वोटिंग खत्म होने से पहले ही केजरीवाल को दी शुभकामनाएं, बोले काम बोलता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रदेश में अभी भी वोटिंग जारी है, लेकिन वोटिंग खत्म होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दे डाली है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल के साथ की एक तस्वीर को साझा किया है और लिखा है कि दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाएं, साथ ही उन्होंने लिखा है कि काम बोलता है।

हमे एक मौका मिलना चाहिए

हमे एक मौका मिलना चाहिए

इससे पहले वोट डालने के बाद भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो भी वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रहे हैं। भाजपा पिछले 20 साल से सत्ता में नहीं है और उसे काम करने का एक मौका मिलना चाहिए क्योंकि हम सच में दिल्ली के लिए काम करना चाहते हैं। बता दें कि आज दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 8 बजे से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में हर किसी की नजर आज के मतदान पर टिकी है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात

केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात

वहीं केजरीवाल ने इन सबके बीच शनिवार को ट्वीट किया है। उन्‍होंने इस ट्वीट में लिखा है, 'जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।' अंत में उन्‍होंने लिखा, 'सबका भला हो।' सीएम केजरीवाल शुक्रवार को वोटिंग से पहले हनुमान मंदिर गए थे और यहां पर उन्‍होंने प्रार्थना की। मनोज तिवारी ने शनिवार को वोट डालने के बाद जब मीडिया से बात की तो उन्‍होंने केजरीवाल के मंदिर जाने को लेकर बयान दिया था। मनोज तिवारी ने कहा था, 'वह पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने गए थे?' उन्‍होंने आगे कहा, 'एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर, क्‍या कर दिया? जब नकली भक्‍त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए।'

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा के खाते में सिर्फ 3 सीटें आई थीं। वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। बता दें कि दिल्ली में कुल 1.4 करोड़ लोग वोट डालने के लिए अर्ह हैं। प्रदेश में कुल 1,47,86,382 वोटर हैं, जिसमे 81,05,236 पुरुष वोटर हैं, वहीं 66,80,277 महिला वोटर हैं। वहीं 869 थर्ड जेंडर के वोटर हैं। कुल 13571 पोलिंग बूथ 2688 जगहों पर बनाए गए हैं। जिसमे से 3141 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं 144 पोलिंग बूथ ज्यादा संवेदनशील हैं। 2,04,830 वोटर्स की उम्र 80 वर्ष से अधिक है, जबकि 147 वोटर्स की उम्र 100 वर्ष से अधिक है।

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में लंबी कतारों पर बोले प्रवेश वर्मा, बिरयानी का कर्ज उतार रहे हैं लोगइसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में लंबी कतारों पर बोले प्रवेश वर्मा, बिरयानी का कर्ज उतार रहे हैं लोग

Comments
English summary
Delhi assembly elections 2020: Akhilesh Yadav congratulates Arvind Kejriwal before voting ends.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X