क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Election: कांग्रेस के स्टार कैंपेनरों की सूची से गायब है संदीप दीक्षित का नाम, खुद बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly election 2020) प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में अपने स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की है। लेकिन इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे संदीप दीक्षित का नाम शामिल नहीं हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए शुक्रवार को संदीप दीक्षित ने कहा, 'मेरा नाम सूची में इसलिए शामिल नहीं है, क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं से मेरी अनबन चल रही है। मैंने स्थानीय मुद्दों से करीबी संपर्क नहीं रखा और मैं पार्टी का बड़ा नेता नहीं हूं।'

'मुझे नहीं लगता कि फोन आएगा'

'मुझे नहीं लगता कि फोन आएगा'

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा कि बेशक उनका नाम इसमें शामिल नहीं है, लेकिन वह पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, 'दिल्ली कांग्रेस को संभालने वालों के साथ मेरा गहरा विवाद है। मैं सुभाष चोपड़ा की बात नहीं कर रहा हूं, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे वहां से फोन आएगा। लेकिन मैंने पार्टी के लिए काम किया है और आगे भी करूंगा।' उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने संसदीय क्षेत्र जाएंगे और वहां से खड़े पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे।

40 स्टार कैंपेनरों की सूची जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की थी। जिसमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम शामिल है। संदीप दीक्षित ने ये भी कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं उनकी मां शीला दीक्षित के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लिए काफी कुछ किया है।

11 फरवरी को घोषित होंगे नतीजे

11 फरवरी को घोषित होंगे नतीजे

दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार AAP ने अपने काम के दम पर जनता से वोट मांगा है। इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं। जबकि भाजपा को महज 3 सीटें ही मिली थीं और कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई थी।

MOTN सर्वे: बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर क्या है लागों की रायMOTN सर्वे: बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर क्या है लागों की राय

Comments
English summary
delhi assembly election 2020, sandeep dikshit name is not in star campaigners list of congress. reason is differences with party leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X