क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में दो दिनों के भीतर कांग्रेस को दूसरा झटका, अब AAP में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर कांग्रेस शनिवार देर रात तक 70 में से 20 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है, इससे पहले उसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े। 2015 में जगदीश ने रिठाला से चुनाव लड़ा था।

पार्टी में स्वागत किया

पार्टी में स्वागत किया

इस दौरान अरविंद केजरीवाल और सुशील गुप्ता ने जगदीश यादव का पार्टी में स्वागत किया और बधाई भी दी। जगदीश यादव ने पार्टी में शामिल होने के दौरान कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूत करेंगे। जगदीश यादव दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC Commission Delhi) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में रिठाली सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल की लहर में वह आम आदमी प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे।

दो दिन पहले शोएब इकबाल ने छोड़ी पार्टी

बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को मटिया महल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। शोएब इकबाल का आप में शामिल होने बड़ा झटका इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि वह मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2015 में उन्हें 'आप' के ही असिम अहमद खान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

'आप' की सदस्यता ली है

'आप' की सदस्यता ली है

बता दें कि शोएब इकबाल का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने 'आप' की सदस्यता ली है, बुधवार को सीएम केजरीवाल ने शोएब इकबाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। शोएब इकबाल के अलावा कांग्रेस के अली मोहम्मद इकबाल और सुलताना भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है।

11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे

11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजधानी में 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में पिछले 20 साल से सत्ता का सूखा झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि इस बार जनता काम पर वोट देगी।

दिल्ली में केजरीवाल की ‘फ्री थ्योरी'

दिल्ली में केजरीवाल की ‘फ्री थ्योरी'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद ही कह दिया कि काम किया है तो वोट दो वर्ना नहीं दो। केजरीवाल ऐसा कहने का साहस इसलिए जुटा पाए हैं क्यों उन्हें यकीन है जनता उनके काम से खुश है। केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी जनसुविधाओं को मुद्दा बनाकर चुनाव का नैरेटिव ही बदल दिया है।

Comments
English summary
Former Delhi Youth Congress President Jagdish Yadav joins AAP in the presence of CM Arvind Kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X