क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम केजरीवाल ने कई लोगों की जान बचाने वाले मृतक फायरमैन के परिवार को दिया 1 करोड़ का चेक

सीएम केजरीवाल ने कई लोगों की जान बचाने वाले मृतक फायरमैन के परिवार को दिया 1 करोड़ का चेक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान जिन्‍होंने दिल्‍ली में कई लोगों की जान बचाने में अपनी जान गंवा दी थी उनके परिवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने एक करोड़ की धनराशि का चेक बुधवार को प्रदान किया। मालूम हो कि 2 जनवरी 2020 को दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में एक बैट्री की फैक्ट्री में आग लग गई थी। अपनी जान की परवाह किए बिना फायरमैन अमित कुमार ने आग में फंसे लोगों की जान बचाई थी। जिसमें अमित की मौत हो गई थी।

cm
सीएम केजरीवाल ने बुधवार को अमित कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ रुपये की साम्मान राशि का चेक दिया। सीएम केजरीवाल ने ये राशि प्रदान करते हुए कहा कि दिल्ली फ़ायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार जी ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है। आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी। मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश और दिल्ली शहर अमित कुमार का आभारी है। जिस तरह से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी। उनके इस तरह जाने का हम सभी को बहुत ज्यादा दुख है। अमित जैसे बहादुर लोगों की वजह से ही हमारी दिल्ली सुरक्षित है। दमकलकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर सबकी जान बचाते हैं।
cm

गौरतलब है कि साल 2019 के फरवरी महीने में ही अमित कुमार का विवाह हुआ था। अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे। अमित के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं। अमित कुमार ने अपनी जान पर खेलकर लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थे।

ये आग उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में लगी थी। लोगों को बचाते समय इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार का निधन हो गया था। केजरीवाल ने उसी समय परिवार की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया था। सीएम केजरीवाल ने अपना वादा पूरा करते हुए आज एक करोड़ की धनराशि अमित के परिवार को दी। इस मौके पर अमित का परिवार सीएम के सामने भावुक हो गया।

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या अब रिया चक्रवर्ती होंगी गिरफ्तार? जानें CBI का अगला कदमसुशांत सिंह राजपूत केस में क्या अब रिया चक्रवर्ती होंगी गिरफ्तार? जानें CBI का अगला कदम

English summary
Delhi: Fireman Had Saved Many people, now Kejriwal Gave One Crore To his Family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X