क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पराली के धुंए ने घोला दिल्ली-NCR की हवाओं में जहर, NASA ने शेयर की तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अभी दिवाली आने में वक्त है लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी की आबो-हवा काफी खराब हो गई है, जिसने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, उत्तर और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में पराली जलाई जा रही है, जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दम घोंटू हवा चल रही है, इसकी ताजा तस्वीरें NASA ने जारी की हैं, पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है।

NASA ने जारी की दिल्ली-NCR की तस्वीरें

NASA ने जारी की दिल्ली-NCR की तस्वीरें

NASA द्वारा जारी की गई तस्वीरों में फायर मैप के जरिए दिखाया गया है कि कैसे उत्तर-पश्चिमी भारत और बार्डर से सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है और इसलिए यहां लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

यह पढ़ें: मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा-विश्व में सबसे ज्यादा सुखी मुसलमान भारत में क्योंकि हम हिंदू हैंयह पढ़ें: मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा-विश्व में सबसे ज्यादा सुखी मुसलमान भारत में क्योंकि हम हिंदू हैं

Recommended Video

Diwali के पहले ही Delhi-NCR में air pollution का स्तर खतरनाक । वनइंडिया हिंदी

दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब

दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब रह सकती है, यह लगातार चौथा दिन होगा जब हवा में प्रदूषण का स्तर 'खराब' बना रहेगा. मिल रही आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 तक जा सकता है. जबकि शनिवार को यह 222 तक दर्ज किया गया था।

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण

स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है, वायु की गुणवत्ता कई हिस्सों में '200' से ऊपर पहुंच गयी है, ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ है, प्रदूषण का आलम ये है कि सर्दी आने से पहले ही कुछ स्थानों पर सुबह धुंध दिखाई देने लग गई है।

 दिल्ली का आबो-हवा काफी खराब

दिल्ली का आबो-हवा काफी खराब

स्काईमेट ने प्रदूषण का कारण हरियाणा और उसके आसपास के सटे क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र बताया है, जिससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाएं मुख्य रूप से हल्की और परिवर्तनशील चल रही है, स्थानीय प्रदूषकों का कारण, वाहनों से और धूल के साथ हल्की हवाएं स्थिति को खराब कर रही है और ये प्रदूषक पृथ्वी की सतह के पास रहते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता जारा है। ये मौसम की स्थिति 14 अक्टूबर तक क्षेत्र में बने रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में आ सकता हैं।

यह पढ़ें: प्रफुल्ल पटेल और दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे 'मिर्ची' के बीच हुई थी लैंड डील?, जानिए पूरा मामलायह पढ़ें: प्रफुल्ल पटेल और दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे 'मिर्ची' के बीच हुई थी लैंड डील?, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
Latest images from US space agency Nasa show quite a few numbers of fire incidents occurring in the North-western region of India and adjoining regions in Pakistan. They are likely due to crop burning in the area and will bring pollution to different parts of India, including Delhi-NCR.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X