क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में 1 नवंबर से बढ़ेगा वायु प्रदूषण, दिवाली के बाद बद्तर हो सकते हैं हालात

राजधानी में वायु प्रदूषण दिवाली से पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निकाय पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने गुरुवार को चेतावनी दी कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो सकती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी में वायु प्रदूषण दिवाली से पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निकाय पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने गुरुवार को चेतावनी दी कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो सकती है। ईपीसीए के अनुसार 1 नवंबर से राजधानी की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता पहले ही खराब चल रही है, ऐसे में ईपीसीए की ये चेतावनी चिंताजनक है।

Air Pollution

दिल्ली में एक नवंबर के से हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भविष्यवाणी प्रणाली और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सफर के अनुसार हवा आने वाले दिनों में और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। ईपीसीए की सदस्य सुनिका नारायण ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 1 नवंबर से मौसम की स्थिति प्रतिकूल बनने का अनुमान है। भविष्यवाणी ये है कि हवाएं पश्चिम- पंजाब और हरियाणा से आ रही हैं।

नारायण ने कहा कि 1 नवंबर के बाद से सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 1 नवंबर और 15 नवंबर के बीच की अवधि सबसे कठिन अवधि होगी। फसल सबसे ज्यादा इसी दौरान जलाया जाएगा और फिर दिवाली और सर्दियां आएंगी। हर साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण देखने को मिलता है। पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने और दीवाली पर पटाखे फोड़ने से पूरी दिल्ली धुंध की एक चादर में डूब जाती है।

ये भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा है हृदय रोग,मोटापा, शुगर ही नहीं अब प्रदूषित हवा भी बना रही आपको हृदय रोगी

पराली जलाने से किसानों को मना किया गया है, लेकिन फिर भी हर साल इसका धुआं दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्य पहुंचता है। पिछले साल पराली और दीवाली के कारण पूरी दिल्ली कई दिनों तक धुंध के खतरनाक साए में थी। इस साल पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन न लगाते हुए कहा कि इन्हें कुछ शर्तों के साथ ही जलाया जाएगा।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर मापी जा रही है। 0 से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीचत बहुत गरीब, और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, अगले कुछ दिनों में और बिगड़ेंगे हालात

Comments
English summary
Delhi Air Quality To Become More Poor After First November, Can Be Worst After Diwali Celebration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X