क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली की जहरीली हवा से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधे, अब इससे सस्‍ता उपाय नहीं हो सकता

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली की हवा जहरीली और जानलेवा हो गई है। ऐसा नहीं है कि ये इसी साल हुआ है। पिछले कई सालों से इसे लेकर चेतावनी दी जाती रही है। और अभी आने वाले कई साल तक ऐसा चलता रहेगा। एयर क्‍वालिटी 1000 से भी उपर पहुंच गया है। लगातार खराब हो रही एयर क्‍वालिटी से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन और त्‍वचा में एलर्जी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्‍चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। ऐसे में आपको अपने और परिवार के लिए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए। बाहर के वातावरण को तो आप कुछ नहीं कर सकते लेकिन अपने घर के अंदर की हवा को साफ बनाने की कोशिश कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको एयर प्योरिफायर खरीदना होगा जो काफी महंगा है। तो परेशान मत हों हम आपको बता रहे हैं एक दम आसान और सस्‍ता तरीका जिससे आपको मिलेगी शुद्ध हवा। जी हां कानपुर आईआईटी में शोध से पता चला है कि ये पौधे आपकी हवा को शुद्ध करते हैं।

एरिका पाम

एरिका पाम

आपकी सोसायटी के आसपास किसी भी नर्सरी में 200 से 250 रुपये मिलने वाला यह पौधा हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है। इसे लिविंग रूम प्‍लांट भी कहा जाता है। अगर आप अपने पूरे घर में ऑक्सिजन की कमी नहीं होना देना चाहते है तो इसके कम से कम 4 पौधे लिविंग रूम में लगाएं।

स्‍नेक प्लांट

स्‍नेक प्लांट

70 से 150 रुपये में मिलने वाला स्नेक प्लांट या नाग पौधा हवा में मौजूद खतरनाक तत्व फॉरमल्‍डिहाइड को सोख लेता है। सबसे अच्‍छी बात इसको ज्यादा धूप व पानी की जरूरत नहीं होती है। स्‍नेक प्लांट को बेडरूम या बाथरूम में लगाया जा सकता है।

रबड़ प्लांट

रबड़ प्लांट

घर हो दफ्तर, प्रदूषण दूर करने के लिए रबड़ प्‍लांट की खासियत है कि हवा में मौजूद विषैले कणों को दूर करते हुए वायु को शुद्ध करता है। आप घर के साथ-साथ ऑफिस में भी इस प्लांट को रख सकते हैं। इनके लिए थोड़ी सी धूप भी काफी होती है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट

यह अधिकतर घरों में मिल जाता है, जो हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करता है। यह आसानी से कहीं भी बढ़ जाता है। यह घर से कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जहरीली हवाओं को निकालने में मदद करता है। साथ ही आपके घर में यह ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाता है। यह 100 से लेकर 200 रुपये तक की रेंज में खरीदा जा सकता है।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा

यह 24 घंटे में 20 घंटे ऑक्सिजन और चार घंटे ओजोन गैस का उत्सर्जन करता है। यह वातावरण में कॉर्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहायक होता है। इसमें वातावरण में फैले बैक्टीरिया को नष्ट करने की भी क्षमता होती है। यह 20 से 50 रुपये की रेंज में आसानी से किसी भी नर्सरी से खरीदा जा सकता है।

जिसे कुत्ते का बच्‍चा समझ घर लाई महिला, वो निकला विलुप्‍त हो रहे इस प्रजाति का जानवरजिसे कुत्ते का बच्‍चा समझ घर लाई महिला, वो निकला विलुप्‍त हो रहे इस प्रजाति का जानवर

Comments
English summary
There are some plants which do not require a lot of maintaining and produce oxygen around the clock. Installing these indoors can help keep the air a tad bit cleaner, and god knows we need it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X