एम्स में ओपीडी सर्विस बंद नहीं होगी, अस्पताल प्रशासन ने कहा- पहले की तरह ही मिलेगा इलाज
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में ओपीडी सर्विस बंद नहीं की गई है। एम्स ओपीडी पहले की तरह ही मरीजों के लिए काम करती रहेगी। दरअसल एक दिन पहले इससे पहले बुधवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से एक सर्कुलर जारी कर कहा गया था कि नियमित ओपीडी में एडमिशन अस्थाई तौर पर अगले दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एम्स की तरफ से अब इस मामले में स्पष्टीकरण दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एम्स, नई दिल्ली में ओपीडी सर्विस जारी रहेगी और पहले की तरह ही इलाज होगा।

बुधवार को खबर आई थी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स ने अपने सभी सेंटरों पर ओपीडी बंद कर दी है। कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण एम्स की ओपीडी 2 सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ डीके शर्मा के हस्ताक्षर से जारी इस सर्कुलर में बताया गया था कि ओपीडी में सिर्फ इमरजेंसी केस के मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा। इस सर्कुलर में कहा गया था कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब एम्स की ओर से साफ किया गया है कि ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी।
