क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालिक की हत्या कर शव को फ्रिज में ले जाने वाले नौकर का सनसनीखेज खुलासा, ये थी पूरी प्लानिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए 91 साल के बुजुर्ग के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नौकर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नौकर ने बताया कि वह खोसला की डांट-फटकार से तंग आ चुका था। वहीं, बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी नौकर ने सनसनीखेज खुलासा किया है जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं।

फिरौती की रकम लेकर बिहार भागना चाहता था आरोपी

फिरौती की रकम लेकर बिहार भागना चाहता था आरोपी

पूछताछ में आरोपी नौकर किशन ने बताया कि 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा था। दरअसल, नौकर की योजना थी कि फिरौती की रकम लेकर वह फ्लाइट से बिहार भाग जाएगा, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोमवार रात ग्रेटर कैलाश निवासी कृष्ण खोसला की उनके नौकर किशन ने गला दबाकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: भारी पड़े नए ट्रैफिक नियम, बाइक और ऑटो के बाद अब ट्रैक्टर का कटा 59 हजार रुपए का चालानये भी पढ़ें: भारी पड़े नए ट्रैफिक नियम, बाइक और ऑटो के बाद अब ट्रैक्टर का कटा 59 हजार रुपए का चालान

फ्रिज में रखकर क्यों ले गया शव?

फ्रिज में रखकर क्यों ले गया शव?

पुलिस से बचने के लिए उसने फ्रिज में शव को डाला और साथी की मदद संगम विहार लेकर गया। आरोपियों ने ऐसा इसलिए किया ताकि किसी को शक ना हो और शव की बदबू भी आसपास ना फैले। नौकर किशन करीब एक महीने से दंपति को लूटने की साजिश रच रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी नौकर ने बताया कि वह खोसला की डांट-फटकार से तंग आ चुका था, इसलिए उसने लूटपाथ की साजिश रची। वह अमीर बनना चाहता था।

क्या थी नौकर की प्लानिंग?

क्या थी नौकर की प्लानिंग?

नौकर ने योजना बनाई थी कि वह बुजुर्ग की हत्या कर शव को एल-ब्लॉक, चर्च कॉलोनी संगम बिहार स्थित घर में दफन कर देगा। इसके बाद वह 50 लाख की फिरौती मांगेगा। फिरौती के लिए वह बुजुर्ग के लिए लैंडलाइन नंबर पर फोन करेगा। जैसे ही फिरौती की रकम हाथ आएगी, वह बिहार भाग जाएगा। किशन ने अपना मोबाइल पहले ही बंद कर रखा था। बुजुर्ग दंप​ति को नशीला पदार्थ पिलाकर नौकर ने बेहोश कर दिया था। बुजुर्ग महिला तो बेहोश हो गई थी, लेकिन कृष्ण खोसला होश में थे, जिन्हें नौकर ने साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर मार दिया और फिर लाश को फ्रीज में रखकर घर के बाहर ले गया।

पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था

पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था

लेकिन शव को ठिकाने लगाने के बाद वह फिरौती मांग पाता उसके पहले ही पुलिस की टीम ने चार अन्य साथियों के साथ उसे दबोच लिया। आरोपी नौकर के बारे में बताया जा रहा है कि खोसला दंपति ने उसे करीब डेढ़ साल पहले घरेलू सहायक के काम पर रखा था। पड़ोसी के यहां काम करने वाले मोहित के कहने पर उसे अपने यहां रखा था। लेकिन खोसला दंपति ने उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था।

Comments
English summary
delhi: 91 years old murdered, stuffed in refrigerator, surprising facts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X