क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएमसी बैंक के परेशान ग्राहक मदद के लिए मनमोहन सिंह से करेंगे मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के घोटाले के बाद लगातार इसके ग्राहकों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। बैंक के तमाम ग्राहक बैंक के घोटाले की वजह से परेशान हैं और वह किसी भी तरह से अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बैंक से निकालना चाहते हैं। इसी सिलसिले में आज बैंक के ग्राहकों का 15 प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा। ये तमाम बैंक के ग्राहक मनमोहन सिंह से अपनी परेशानी को साझा करेंगे साथ ही उनसे अपील करेंगे कि वह खुद इस मसले में हस्तक्षेप करें।

manmohan singh

एक ग्राहक की हुई मौत
बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाले से आहत एक ग्राहक की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक में संजय गुलाटी के परिवार के 90 लाख रुपए फंसे हैं। संजय गुलाटी की जेट एयरवेज से नौकरी पहले ही चली गई थी और जिंदगी भर की जमा पूंजी बैंक में फंसी है, शायद इसी का सदमा वे नहीं बर्दाश्त कर सके। गौर करने वाली बात है कि आरबीआई ने बैंक से निकासी की सीमा को बढ़ा दिया है और अब इसे 40 हजार रुपए कर दिया गया है।

परेशान ग्राहक
सोमवार को पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने कोर्ट के सामने प्रदर्शन किया था, बताया जा रहा है कि संजय गुलाटी भी इस प्रदर्शन में शामिल थे। प्रदर्शन से लौटने के बाद जब वे घर आए तो उनको दिला का दौरा पड़ गया। संजय गुलाटी जैसे कई खाताधारक हैं जिनके लाखों रुपए बैंक में फंसे हैं और वे अपने पैसों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और आरबीआई और सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं।

4355 करोड़ का घोटाला
गौरतलब है कि पीएमसी घोटाले का ये पूरा मामला 4,355 करोड़ रुपए के घोटाले का है। पीएमसी बैंक फिलहाल, रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक के अंतर्गत काम कर रहा है। बैंक के पूर्व प्रबंधकों की पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों से मुलाकात की और कहा कि आरबीआई इस मामले को देख रहा है। निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों ने दिल्ली में भी कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआईएल के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- क्या बंद होने वाले हैं 2000 के नोट, RTI के खुलासे पर RBI ने दिया जवाबइसे भी पढ़ें- क्या बंद होने वाले हैं 2000 के नोट, RTI के खुलासे पर RBI ने दिया जवाब

Comments
English summary
Delegation of PMC bank depositor to meet Manmohan Singh to request his intervention.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X