क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: 1,373 ट्रेनों के लेट होने पर रेलवे भेजेगा SMS

ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए सूचना देने की सेवा दूरंतो, गरीबरथ, जनशताव्दी, सुविधा, हमसफर समेत कई सुपरफास्ट और प्रिमियम ट्रेनों के लिए शुरू की गई है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम के शुरू होते ही ट्रेनों का लेट होना शुरू हो जाता हैं और कई ट्रेनें तो कोहरे की वजह से कैंसिल भी कर दी जाती हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत अगर कोई भी ट्रेन होती है, तो इसकी जानकारी भारतीय रेलवे खुद आप तक पहुचाएंगा। पहले ये सुविधा कुछ ही ट्रेनों के लिए थी लेकिन भारतीय रेलवे ने अब ये सुविधा 1,373 ट्रेनों के लिए शुरू कर दी है।

दूरंतो, गरीबरथ, जनशताव्दी समेत कई ट्रनों में शुरू हुई सुविधा

दूरंतो, गरीबरथ, जनशताव्दी समेत कई ट्रनों में शुरू हुई सुविधा

ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए सूचना देने की सेवा दूरंतो, गरीबरथ, जनशताव्दी, सुविधा, हमसफर समेत कई सुपरफास्ट और प्रिमियम ट्रेनों के लिए शुरू की गई है। बता दे, इससे पहले इस सेवा की शुरुआत पिछले साल 4 नवंबर को की गई थी, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ट्रेनों तक ही सीमित थी।

 रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा

रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कि पहले ये सुविधा सिर्फ राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही दी जाती थी। लेकिन अब ये सुविधा 1,373 से भी ज्यादा ट्रेनों में दी जाएगी। इस सर्विस के तहत अगर कोई ट्रेन शुरू होने के बाद एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो इस बारे में उस ट्रेन के यात्रियों को SMS के जरिए सूचना दे दी जाएगी। अधिकारी ने यात्रियों से आग्रह करते हुए कहा, कि अगर यात्री इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें हमेशा रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा।

यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत

यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत

इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को SMS भेजा जाता है। ट्रेन लेट होने की स्थिति में यात्रियों को पूछताछ केन्द्र पर भटकना नहीं पड़ता, बल्कि रेलवे का मैसेज ट्रेन के लेट होने की जानकारी देता है। रेलवे ने जब इस सुविधा की शुरुआत की तो शुरु से ही लोगों में यह पसंद की जाने लगी। इसी का नतीजा है कि यह सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही है।

<strong></strong>बीजेपी विधायक के बेटे को मिली चपरासी की नौकरी, कांग्रेस ने कहा- कुछ तो गड़बड़ हैबीजेपी विधायक के बेटे को मिली चपरासी की नौकरी, कांग्रेस ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है

Comments
English summary
Delayed train status: Railways extends free SMS service to 1,373 trains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X