क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

200 करोड़ की शाही शादी के बाद गुप्ता ब्रदर्स पर 2.5 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तराखंड की जोशीमठ नगरपालिका ने प्रवासी भारतीय कारोबारी गुप्ता बंधुओं पर 'स्की रिजॉर्ट' औली में बेटों की शादी के दौरान गंदगी और कूड़ा फैलाने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस हाईप्रोफाइल शादी पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आया था। जोशीमठ नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी एसपी नौटियाल ने कहा कि अब औली पूरी तरह से साफ है। हमने सारा कचरा उठा लिया है और सीवेज को साफ कर दिया है।

dehradun: gupta brothers fined of Rs 2.5 lakh for scattering garbage and defecating in open

इसके पहले, अधिकारी ने कहा था कि औली को 30 जून तक साफ कर दिया जाएगा। नौटियाल ने बताया कि गुप्ता बंधुओं पर 1 लाख रु का जुर्माना खुले में शौच करने के लिए और 1.5 लाख का जुर्माना कचरा बिखरने पर लगाया गया है। चालान की एक कॉपी पहले ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भेज दी गई है, जिसने शादी के लिए सारे इंतजाम किए थे।

जोशीमठ नगरपालिका ने 8.14 लाख रुपए का बिल विवाह आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर औली से कूड़ा उठाने पर आए खर्च की वसूली के रूप में भेजा। गुप्ता बंधुओं ने नगरपालिका में 5.54 लाख रु जमा कराए हैं, जिसमें 54 हजार रु उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में शामिल है। इन हाईप्रोफाइल शादियों के बाद नगरपालिका ने 306 क्विंटल कचरा विवाह स्थल से इकट्ठा किया है। अधिकारियों का कहना है कि नगरपालिका रोजाना 3-4 ट्रकों में भरकर कचरा इकट्ठा कर रहा है।

ये भी पढ़ें: 33 दिन 'लापता' रहने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी, कहा-अज्ञातवास पर नहीं थाये भी पढ़ें: 33 दिन 'लापता' रहने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी, कहा-अज्ञातवास पर नहीं था

बता दें कि 19-20 जून को अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और 21-22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की औली में शादी हुई थी। इस विवाह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, योग गुरु बाबा रामदेव के अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ सहित कई हस्तियों ने शिरकत की थी। इस शादी समारोह में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

Comments
English summary
dehradun: gupta brothers fined of Rs 2.5 lakh for scattering garbage and defecating in open
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X