क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल-सिक्किम के 2 दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री, दशहरे पर चीन बार्डर पर सकते हैं शस्त्र पूजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा पर दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए, जहां वह फॉरवर्ड क्षेत्र का दौरा करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा पुष्टि ट्वीट के जरिए किया। रक्षा मंत्री हिंदू परंपरा के अनुसार सिक्किम में चीन की सीमा के पास तैनात स्थानीय इकाइयों में से एक में शस्त्र पूजा भी कर सकते है।

rajnath

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर हर भारतीय का है अधिकार'दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर हर भारतीय का है अधिकार'

बकौल राजनाथ सिंह, मैं फॉरवर्ड क्षेत्रों का दौरा करूंगा और सैनिकों के साथ बातचीत भी करूंगा और इस दौरान सीमा सड़क संगठन द्वारा सिक्किम में निर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया जाएगा। रक्षा मंत्री सीमा पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के खिलाफ तैनात भारतीय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सिक्किम का दौरा करेंगे।

rajnath

अगले कुछ महीने बहुत कठिन रहने वाले हैं, कुछ देश महामारी के खतरनाक ट्रैक पर हैंः WHOअगले कुछ महीने बहुत कठिन रहने वाले हैं, कुछ देश महामारी के खतरनाक ट्रैक पर हैंः WHO

रक्षा मंत्री के हिंदू परंपरा के अनुसार सिक्किम में चीन की सीमा के पास तैनात स्थानीय इकाइयों में से एक में शस्त्र पूजा करने की भी संभावना है। इस पूजा में योद्धाओं द्वारा दशहरे में हथियारों की सालाना पूजा की जाती है। पिछले साल उन्होंने फ्रांस में भारत के पहले राफेल लड़ाकू विमान की डिलीवरी के दौरान शस्त्र पूजा किया था।

rajnath

पानी की बर्बादी अब आपको पहुंचा सकती है जेल, भरना पड़ सकता है 1 लाख का जुर्मानापानी की बर्बादी अब आपको पहुंचा सकती है जेल, भरना पड़ सकता है 1 लाख का जुर्माना

गौरतलब है कि यह तब हो रहा है जब अप्रैल-मई से भारत और चीन पूर्वोत्तर के लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक गतिरोध चल रहा हैं। भारत ने चीनी सेना का मुकाबला करने के लिए करीब 60,000 सैनिकों को तैनात किया है, जो सैनिकों को पहले पंगोंग झील और फिर भारतीय क्षेत्रों के आसपास के अन्य स्थानों में स्थानांतरित कर ले गए थे।

भारतीय इलाके में भटके चीनी सैनिक को सेना ने PLA को सौंपा, तलाशी में बरामद हुआ यह सामान?भारतीय इलाके में भटके चीनी सैनिक को सेना ने PLA को सौंपा, तलाशी में बरामद हुआ यह सामान?

Comments
English summary
Defense Minister Rajnath Singh left for Darjeeling on a two-day visit to West Bengal and Sikkim on Saturday, where he would visit the forward area and hold talks with the troops. The Defense Minister made a two-day visit to West Bengal and Sikkim via a confirmation tweet. According to Hindu tradition, the Defense Minister can also perform arms worship in one of the local units stationed near the border of China in Sikkim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X