क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील पर राहुल गांधी हमला कहा- गोवा में मछली खरीद रहे थे रक्षा मंत्री, पीएम ने बदल दिया कांट्रैक्ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री) पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि जब राफेल डील हुई थी, तब देश के रक्षा मंत्री गोवा के मछली बाजार में घूम रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री को पता ही नहीं कि प्रधानमंत्री ने राफेल डील बदल दी है। बता दें कि इससे पहले भी राहुल ने कई मौकों पर राफेल डील को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उनका आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में प्रति विमान बहुत ज्यादा कीमत देकर फ्रांस की रक्षा कंपनी के साथ करार किया है।

राफेल डील पर राहुल गांधी हमला कहा- गोवा में मछली खरीद रहे थे रक्षा मंत्री, पीएम ने बदल दिया कांट्रैक्ट

यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी ने फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी के साथ विमान खरीद समझौता करने से इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान राफेल विमान खरीदने की घोषणा कर दी थी। राहुल गांधी राफेल सौदे को घोटाला करार दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को गुमराह किया है। पीएम को राफेल डील के बारे में देश को बताना चाहिए। कि राफेल सौदा कितने में तय हुआ है। राहुल यहीं नहीं रुके और बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले का भी सवाल उठाया। उन्होंने बीजेपी पर व्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में व्यापम स्कैम करके बीजेपी के लोगों ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया।'

इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया। हाल ही में राहुल कलबुर्गी में शरणाबसप्पा मंदिर और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह भी गए थे। इससे पहले रविवार को कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान राहुल ने पंजाब नैशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला था।

Comments
English summary
Defence Minister was buying fish in Goa when PM Modi inked Rafale deal, says Rahul Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X