क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय जवानों से बर्बरता पर बोले अरुण जेटली, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी

अरुण जेटली ने कहा कि पुंछ के कृष्‍णाघाटी सेक्‍टर में हमारे दो जवान मार दिए गए और उनके शवों के साथ किया गया कृत्य निंदनीय और अमानवीय है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बरता पर केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमानवीय हरकत की है। हमारी सेना के दो जवानों के साथ अमानवीय हरकत का उन्हें परिणाम भुगतना होगा। दोनों जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमारी सेना पूरे घटनाक्रम का करारा जवाब देगी।

Defence Minister Arun Jaitley says Bodies of soldiers being mutilated is an extreme form of barbaric act.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो जवानों के साथ बर्बरता

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग के साथ युद्धविराम का उल्‍लंघन किया। नॉर्दन कमांड की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि पाकिस्‍तान की सेना ने दो जवानों के शवों के साथ निर्ममता की और उन्‍हें क्षत-विक्षत किया है। भारतीय जवानों के साथ अमानवीय हरकत पर केंद्र सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जवानों की शहादत व्‍यर्थ नहीं जाएगी। अरुण जेटली ने कहा कि पुंछ के कृष्‍णाघाटी सेक्‍टर में हमारे दो जवान मार दिए गए और उनके शवों के साथ किया गया कृत्य निंदनीय और अमानवीय है। जेटली ने कहा कि ऐसा हमले या फिर युद्ध के दौरान भी नहीं होता, शांति के बीच ऐसी घटना की बात तो छोड़ ही दीजिए। जवानों के शव को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की पराकाष्‍ठा है। भारत सरकार इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है। बता दें की अरुण जेटली रक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

अरुण जेटली ने आगे कहा कि हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, वो इस मामले उचित कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अपने जवानों की शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे। नॉर्दन कमांड की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर से सोमवार को मोर्टार और रॉकेट से फायरिंग की गई। पुंछ की कृष्‍णा घाटी में सेना की दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर यह फायरिंग हुई है। इस फायरिंग के बीच ही पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) की दोनों पोस्‍ट्स पर फायरिंग की गई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान सेना ने कृष्‍णा घाटी में शहीदों के शवों के साथ की बर्बरता, नॉर्दन कमांड ने कहा लेंगे बदला</strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान सेना ने कृष्‍णा घाटी में शहीदों के शवों के साथ की बर्बरता, नॉर्दन कमांड ने कहा लेंगे बदला

{promotion-urls}

Comments
English summary
Defence Minister Arun Jaitley says Bodies of soldiers being mutilated is an extreme form of barbaric act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X