क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Deepika Padukone Turns 34: मिजाज से 'मस्तानी' लेकिन दिल से धार्मिक हैं दीपिका, जानिए कुछ Non Filmi बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज हिंदी सिनेमा की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण का 34वां जन्मदिन है, सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पिछले एक दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं और वे ना केवल देश भर में बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी देश का नाम रोशन करने में कामयाब रही हैं, अपने छोटे से करियर में बेहतरीन फिल्में देकर शीर्ष पर पहुंची इस कटिली काया की मालकिन की फिल्मों और एक्टिंग के बारे में तो आप काफी कुछ जानते होंगे लेकिन आज हम आपसे उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातों का जिक्र करेंगे, जिन्हें जानने के बाद आपको हिंदी सिनेमा की इस मस्तानी से फिर से मोहब्बत हो जाएगी।

काफी धार्मिक हैं दीपिका पादुकोण

काफी धार्मिक हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की इमेज एक सपाट बोलने वाली महिला की है लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि दीपिका दिल से कोमल, मिजाज से संजिदा और हृदय से काफी धार्मिक हैं इसलिए अक्सर उन्हें मंदिरों में दर्शन करते देखा जाता है।

यह पढ़ें: सपा सांसद आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामलायह पढ़ें: सपा सांसद आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

गलत को गलत और सही को सही बोलती हैं दीपिका पादुकोण...

गलत को गलत और सही को सही बोलती हैं दीपिका पादुकोण...

दीपिका की छवि उन लोगों में से है जो गलत को गलत और सही को सही बोलने का दम रखते हैं। वो सार्वजनिक स्थलों पर भी नारीवाद से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। उन्होंने नारी की एक ऐसी सशक्त छवि को पेश किया है जिसके पास इच्छा शक्ति, दिमाग और मजबूती है वो कमजोर और अबला नहीं है।

अवसाद से दूर रहने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

अवसाद से दूर रहने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

दीपिका ने साल 2015 के एक इंटरव्यू में कहा था कि एक वक्त ऐसा था जब वो अवसाद ग्रस्त हो गई थीं लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी कोशिश के बाद उस बुरे वक्त का सामना किया इसलिए उन्होंने मानसिक विकारों से लोगों को बाहर निकालने के लिए एक मुहिम शुरू की है।

बैंगलोर मैराथन में हिस्सा लिया था दीपिका ने

बैंगलोर मैराथन में हिस्सा लिया था दीपिका ने

साल 2009 में दीपिका ने विश्व 10 k बैंगलोर मैराथन में हिस्सा लिया जो कि एनजीओ की ओर से आयोजित किया गया था, साल 2010 में दीपिका ने महाराष्ट्र के Ambegaon गांव को गोद लिया और वहां रेगुलर बिजली आपूर्ति के लिए उन्होंने दिन-रात एक किया जिससे अब गांव में काफी सुधार है।

मजबूत महिला हैं दीपिका पादुकोण: पत्रकार वीर सांघवी

मजबूत महिला हैं दीपिका पादुकोण: पत्रकार वीर सांघवी

  • दीपिका उस ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं जो उनके पापा प्रकाश पादुकोण और गीत सेठी ने एथलिटों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था।
  • दीपिका ने रिटेल मैस्ट्रो वान-हुसैन के साथ ऑन लाइन महिलाओं के कपड़े की सैलिंग शुरू की है।
  • पत्रकार वीर सांघवी ने 2013 में दीपिका पादुकोण के लिए लिखा था वो एक ऐसी महिला का चरित्र पेश करती हैं जो मजबूत हैं, स्वतंत्र हैं और खुद के लिए ही आदर्श हैं।
हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं दीपिका

हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं दीपिका

मालूम हो कि दीपिका ने एक्टिंग के लिए अनुपम खेर स्कूल ऑफ एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था, इसके अलावा उन्होंने डांस सीखने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से ट्रेनिंग ली थी, वे साल 2007 में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' में नजर आईं थी,दीपिका फिलहाल अपनी फिल्म 'छपाक' और '83' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

यह पढ़ें: प्रिया प्रकाश वॉरियर के बाद दीपिका पादुकोण ने मारी आंख, लोग हुए फिदा , Viral हुआ Videoयह पढ़ें: प्रिया प्रकाश वॉरियर के बाद दीपिका पादुकोण ने मारी आंख, लोग हुए फिदा , Viral हुआ Video

Comments
English summary
Today is Bollywood beauty Deepika Padukone's Birthday, She is beauty with brain, She is very Successful Actress, here is Her Non Filmi but Interesting fact about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X