क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीपिका पादुकोण मीडिया को चकमा देकर ऐसे पहुंचीं NCB ऑफिस, नहीं कर पाया कोई कार का पीछा

दीपिका पादुकोण मीडिया को चकमा देकर ऐसे पहुंचीं NCB ऑफिस, नहीं कर पाया कोई कार का पीछा

Google Oneindia News

मुंबई: बॉलीवुड ड्रग नेक्सस के में शनिवार (26 सितंबर) बड़ा अहम दिन है। एनसीबी (NCB) इस मामले में आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone),सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से पूछताछ कर रही है। दीपिका और श्रद्धा कपूर NCB ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं, कुछ देर बाद सारा अली खान भी NCB दफ्तर में होंगी। दीपिका को एनसीबी ने सुबह 10 बजे बुलाया था लेकिन दीपिका यहां 10 मिनट पहले ही पहुंच गई वो भी एक SUV कार में। आमतौर पर दीपिका जैसी बड़ी सेलेब्रिटी लग्जरी कार में ट्रैवल करती हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका ने मीडिया को चकमा देने के लिए ऐसा किया था।

Recommended Video

Deepika Padukone ड्रग्स चैट: NCB दफ्तर पहुंची दीपिका, पूछताछ शुरु | वनइंडिया हिंदी
इस तरह दीपिका पादुकोण मीडिया से बचीं

इस तरह दीपिका पादुकोण मीडिया से बचीं

दीपिका पादुकोण कथित ड्रग चैट पर पूछताछ के लिए NCB ऑफिस SUV कार में पहुंचीं। दीपिका ने एक सिंपल कुर्ता पहना था और अपने सिग्नेचर लुक में अपने बालों को पीछे बांध रखा था। दीपिका वर्ली में रहती हैं। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दीपिका पादुकोण अपने घर से एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंचीं। वह आधी रात को ही अपने घर से निकलकर किसी नजदीकी होटल में रूकी हुईं थी, जहां से वह SUV कार में NCB ऑफिस पहुंचीं। दीपिका पादुकोण ने मीडिया से बचने के लिए ऐसा किया। दीपिका के घर के बाहर मीडिया का काफी जमावड़ा लगा हुआ था।

दीपिका NCB ऑफिस के पास किसी होटल में रुकीं

दीपिका NCB ऑफिस के पास किसी होटल में रुकीं

रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने कोलाबा में NCB कार्यालय के करीब किसी 5 सितारा होटल में रुकी थीं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह मीडिया ट्रायल और कार का मीडिया द्वारा पीछा करने से बच सकें। इसके अलावा वह NCB ऑफिस भी वक्त पर पहुंचना चाहती थीं और ऐसा ही हुआ।

दीपिका को बुधवार को समन भेजा गया था, जब वह शकुन बत्रा के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में थीं। गोवा से जब दीपिका मुंबई आईं तो उनकी कार को मीडिया द्वारा ट्रैक किया गया था। दीपिका उस स्थिति में दोबारा नहीं पड़ना चाहती थी इसलिए एक्ट्रेस ने एक छोटी कार का उपयो किया, जिसको मीडिया ट्रैक नहीं कर पाई।

दीपिका ने नहीं ली मुंबई पुलिस की मदद

दीपिका ने नहीं ली मुंबई पुलिस की मदद

दीपिका पादुकोण ने अपने घर से निकलने में मुंबई पुलिस से कोई मदद नहीं ली है। शनिवार सुबह के वक्त के दीपिका पादुकोण के घर बाहर मुंबई पुलिस की दो गाड़ियां खड़ी थीं, जिसमें से एक गाड़ी पहले ही निकल गई। इसके बाद मीडिया को शक हुआ की दीपिका पादुकोण अपने घर में नहीं हैं और वह किसी और रास्ते से एनसीबी ऑफिस जाएंगी।

दीपिका की 2017 की कोई Whatsapp चैट वायरल हो गई है, जिसमें वह कथित तौर पर ड्रग्स लेने की बात बोल रही हैं। एनसीबी इसी मामले में दीपिका से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की 2017 वाली 'ड्रग चैट' कैसे हुई लीक, उठे सवाल तो WhatsApp ने दी सफाईयह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की 2017 वाली 'ड्रग चैट' कैसे हुई लीक, उठे सवाल तो WhatsApp ने दी सफाई

Comments
English summary
Deepika Padukone evaded media car chase before the NCB interrogation today. Deepika Padukone Travelling in an SUV, While Deepika lives in Worli, sources reveal that the actress had shifted base to ensure that her car was not trailed by the media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X