क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब इस स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी रामायण की 'सीता', फिल्म का फर्स्ट लुक खुद किया शेयर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना संकट से संघर्ष कर रहा है, देश में लॉकडाउन है तो वहीं इस दौरान जनता की मांग पर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की 'रामायण' को दोबारा से प्रसारित किया गया, जिसके कारण इसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार एक बार फिर पॉपुलर हो गए हैं, यही वजह है कि 'रामायण' के कलाकार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जिनमें से सीता यानी दीपिका चिखलिया का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है, अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली दीपिका चिखलिया बहुत जल्द एक बॉयोपिक में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है 'सरोजनी'।

रामायण की 'सीता' बनेंगी सरोजिनी नायडू

रामायण की 'सीता' बनेंगी सरोजिनी नायडू

फिल्म में दीपिका, स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी, उन्होंने इस बायोपिक का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है, शेयर की गई तस्वीर में वो कुछ सोचती हुईं नजर आ रही हैं, इस पोस्टर में टैगलाइन लिखी हुई है, स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी। फिल्म सरोजनी के डायरेक्टर धीरज मिश्रा हैं, इस फिल्म को आकाश नायक और धीरज मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पढ़ें: Bigg Boss फेम देवोलीना का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुईं 'गोपी बहू', सोसायटी सीलयह पढ़ें: Bigg Boss फेम देवोलीना का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुईं 'गोपी बहू', सोसायटी सील

उस वक्त परिवार जरूरी था: दीपिका

हाल ही के एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि मैंने 'रामायण' के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी क्योंकि उस वक्त मेरी जिंदगी में और भी बहुत सी अहम जिम्मेदारियां थीं। तब मेरी बेटी छोटी थी और मुझे उसके भविष्य की चिंता थी इसलिए पहले मुझे उस पर ध्यान देना जरुरी था लेकिन, अब बेटी बड़ी है और वो खुद को संभाल सकती है इसलिए अब मैंने बाला मूवी से बॉलीवुड में दोबारा कदम रखा है और भविष्‍य में भी इसी करियर को जारी रखूंगी।

 'निर्भया की मां का रोल प्ले करना चाहती हूं'

'निर्भया की मां का रोल प्ले करना चाहती हूं'

दीपिका चिखलिया से जब पूछा गया कि भविष्‍य में वो कौन सा किरदार निभाना चाहती हैं। जिसके जवाब में दीपिका ने कहा कि मैं निर्भया की मां का रोल निभाना चाहती हूं। दीपिका ने कहा कि आज भी जब उस बारें में सोचती हूं तो बहुत अजीब लगता है, निर्भया और उसकी मां का दर्द हर एक महिला ही समझ सकती है, न जानें इस लड़ाई में उन्हें क्या क्या सहना पड़ा होगा।

दो बेटियों की मां हैं दीपिका चिलखिया

दो बेटियों की मां हैं दीपिका चिलखिया

गौरतलब है कि दीपिका चिलखिया की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं, एक बेटी का नाम निधी और दूसरी का जूही है, हेमंत टोपीवाला की एक कॉस्मैटिक कंपनी है, दीपिका अपने पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम की हेड हैं, उनके पति की कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है।

कई भाषाओं की फिल्मों में दीपिका ने किया है काम

कई भाषाओं की फिल्मों में दीपिका ने किया है काम

दीपिका ने एक्टर राज किरण के साथ फिल्म 'सन मेरी लैला (1983)' में अभिनय करके फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया था, उन्होंने रुपये दस करोड़ (1991), घर का चिराग (1989) और खुदाई (1994) में संजय के साथ अभिनय किया। उन्होंने एक मलयाली फ़िल्म इतिले इनियम् वरु (1986) में मामूट्टी के साथ काम किया था, इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्नड़, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी रोल किए थे।दीपिका ने बीजेपी के टिकट पर 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव भी जीता था लेकिन कुछ ही सालों बाद उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।

यह पढ़ें: Aurangabad Accident: तस्वीरों में देखें दर्दनाक मंजर,पटरी पर कहीं बिखरी थीं रोटियां तो कहीं लाशेंयह पढ़ें: Aurangabad Accident: तस्वीरों में देखें दर्दनाक मंजर,पटरी पर कहीं बिखरी थीं रोटियां तो कहीं लाशें

Comments
English summary
Deepika Chikhalia, aka Ramayan’s Sita, to play role of Sarojini Naidu in biopic, shares first look, its really amazing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X