क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: दिल्ली में 5-6 घंटे की देरी से आएंगे नतीजे, जानिए ऐसा क्‍यों

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने कहा है कि 23 मई को मतगणना के दिन वीवीपैट पर्चियों की गिनती की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर नतीजे घोषित करने में पांच-छह घंटे की देरी हो सकती है। दिल्ली की 70 में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की वीवीपैट मशीन से ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान कराया जाएगा जिसमें अधिक समय लगेगा।

SC के निर्देशों के मुताबिक वीवीपैट की गणना की जाएगी

SC के निर्देशों के मुताबिक वीवीपैट की गणना की जाएगी

सिंह ने बताया कि ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ‘वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल' (वीवीपैट) की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हरेक विधानसभा क्षेत्र से वीवीपैट की कोई भी पांच मशीनों का चयन किया जाएगा और उनकी पर्चियों की गणना की जाएगी जिसके लिए हर हॉल में विशेष वीवीपैट गणना बूथ होंगे।''

रूझानों को जारी कर दिया जाएगा

रूझानों को जारी कर दिया जाएगा

दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं और इस तरह 350 वीवीपैट मशीनों की गणना की जाएगी। सिंह ने कहा, ‘‘हर विधानसभा क्षेत्र में 200 मतदान केंद्र हैं और कहीं भी पांच मतदान केंद्रों का चयन किया जाएगा। इससे आधिकारिक परिणाम घोषित करने में देरी होगी लेकिन रूझानों को जारी कर दिया जाएगा। नतीजों के आधिकारिक ऐलान में पांच से छह घंटे की देरी हो सकती है। ''

एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा खुश

एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा खुश

एक्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा में उत्साह का माहौल है। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि 23 मई को चुनाव परिणाम भी कुछ इसी तरह से आएंगे और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में उनकी पार्टी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल के आंकड़े भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि देश में भाजपा को 350 के करीब सीटें मिलेगी।

Read Also- किया है। उसपर अपनी एक्‍स गर्... चुनाव बीतने के हफ्ते दिन बाद लोगों से साध्वी प्रज्ञा को वोट न देने की अपील कर बुरे ट्रोल हुए फरहान अख्तर, लोगों ने कहा- हैंगओवर उतरा नहीं क्याRead Also- किया है। उसपर अपनी एक्‍स गर्... चुनाव बीतने के हफ्ते दिन बाद लोगों से साध्वी प्रज्ञा को वोट न देने की अपील कर बुरे ट्रोल हुए फरहान अख्तर, लोगों ने कहा- हैंगओवर उतरा नहीं क्या

Comments
English summary
Declaration of results for the Delhi Lok Sabha seats may get delayed by around five to six hours on May 23 as more time will be spent on counting VVPATs from each of the 70 Assembly segments of the national capital, Chief Electoral Officer Ranbir Singh has said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X