क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में होटल के बाहर खड़ी थी मारे गए कार्यकर्ता की पत्नी, राहुल ने मिलने के लिए बुलाया

Google Oneindia News

मुंबई। आरएसएस मानहानि माले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई पहुंचे। कोर्ट में पेश होने से पहले राहुल गांधी होटल में रुके। जिस होटल में वह रुके हुए थे उसके बाहर हाल ही में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज महात्रे की पत्नी गेट पर खड़ी थी। जब राहुल गांधी को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तुरन्त उन्हें मिलने के लिए बुला लिया।

deceased workers wife reached to meet Rahul Gandhi

होटल में करीब एक घंटे तक राहुल ने उनके परिवार से बातचीत की। मंगलवार को मानहानि केस के लिए राहुल गांधी मुंबई पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या में संघ का हाथ है। इसी बयान का आधार बनाते हुए उन पर मानहानि का केस किया था, इस केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने राहुल गांधी को 12 जून को भिवंडी की अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। राहुल ने इस मामले में स्वयं ना पेश होने की छूट मांगी थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था।

4 साल पुराना है ये मामला
इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वो ठाणे के भिवंडी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी की ये पेशी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा दायर उस मानहानि केस में होनी है जिसमें उन्होंने आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया था। भिवंडी के न्यायिक मजिस्ट्रेट एए शेख इस मामले में आरोप तय करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष का बयान दर्ज करवाना चाहते हैं।

भाषण सुनने के बाद हुआ था मामला दर्ज

6 मार्च 2014 को आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। जिसमें कुंट ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने संगठन की प्रतिष्ठा पर आंच पहुंचाई है। आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने ठाणे के भिवंडी में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Comments
English summary
deceased worker's wife reached to meet Rahul Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X