क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब इस गुजराती ने पीएम मोदी को दिया डिबेट का चैलेंज

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कांग्रेस और पीएम मोदी के बीच जारी जुबानी जंग में एकबार फिर से कांग्रेस के सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने भी कूदने की कोशिश की है। उन्होंने गुजराती होने के नाते सीधे प्रधानमंत्री मोदी को उनके साथ बहस करने की चुनौती दे डाली है।

जनता के पैसे का मोदी के प्रचार पर खर्च करने का आरोप

जनता के पैसे का मोदी के प्रचार पर खर्च करने का आरोप

बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के हर मोर्चे पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे भी गुजराती हैं, इसलिए उनके साथ डिबेट करें। पित्रोदा ने दावा किया है कि ऐसा माहौल तैयार कर दिया गया है, जहां लोग तथ्यों पर विश्वास नहीं करते, बल्कि सोशल मीडिया पर प्रचारित किए जाने वाले 'झूठ' पर भरोसा करते हैं। पित्रोदा ने मोदी पर 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' अभियान के बजट का आधा हिस्सा प्रचार पर खर्च किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि, "मोदी ने जनता के पैसों का दुरपयोग अपने-प्रचार और विज्ञापन के लिए किया है।"

राहुल या मुझसे करें डिबेट मोदी- पित्रोदा

राहुल या मुझसे करें डिबेट मोदी- पित्रोदा

पित्रोदा(Sam Pitroda) ने मोदी को चैलेंज करते हुए संवाददाताओं से कहा कि, "आएं, मुद्दों पर बहस करें। राहुल गांधी के साथ डिबेट करें और अगर उनके साथ नहीं, तो मेरे साथ डिबेट करें। मैं भी एक गुजराती हूं।" उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हुए काम पर बात करने के बजाय, मोदी कभी सीमा पर ध्यान खींचते हैं, कभी कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की राष्ट्रीयता पर बात करते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला कर रहे हैं।

10 करोड़ जॉब देने में नाकाम- पित्रोदा

10 करोड़ जॉब देने में नाकाम- पित्रोदा

पित्रोदा (Sam Pitroda)ने कहा कि ये चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है कि हम कैसा देश चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस के न्याय (Nyay) को मनरेगा से जोड़ते हुए कहा कि इससे रूरल इकोनॉमी तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने बीजेपी पर 10 करोड़ जॉब के वादे पर फेल होने और 24 लाख सरकारी पद खाली रखने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा 100 स्मार्ट सिटी, किसानों के आय को दोगुना करने के बदले घट जाने जैसे आरोप भी पित्रोदा ने लगा डाले। उन्होंने राष्ट्रीय कर्ज 50 फीसदी बढ़ने और शिक्षा पर बजट 4.9 प्रतिशत से 3.4 प्रतिशत कम किए जाने का भी आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें- 1984 के सिख विरोधी दंगे में राजीव गांधी के दफ्तर से मिले थे कत्ल के निर्देश-BJPइसे भी पढ़ें- 1984 के सिख विरोधी दंगे में राजीव गांधी के दफ्तर से मिले थे कत्ल के निर्देश-BJP

Comments
English summary
Debate with me, I'm also a Gujarati: Sam Pitroda to PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X