क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस डॉन ने सलमान की उड़ा रखी है नींद, दे चुका है खुली धमकी- जोधपुर से जिंदा नहीं जाएगा 'टाइगर'

Google Oneindia News

जोधपुर। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा हुई है। इसके अलावा सलमान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सलमान को भारी सुरक्षा में जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। लेकिन इस बार जेल में सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि 3 महीने पहले पंजाब के गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने खुलेआम धमकी दी थी कि वो सलमान को जेल में ही मारेगा और सब देखते रह जाएंगे। उसने आगे कहा था कि जब मैं सलमान को मारूंगा तब पुलिस को पता चलेगा कि मैं क्‍या-क्‍या कर सकता हूं। उल्‍लेखनीय है कि लॉरेंस जोधपुर के सेंट्रेल जेल में ही बंद है। लॉरेंस पर हत्‍या के कई मुकदमें दर्ज हैं। लॉरेंस ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो छात्र नेता है। पुलिस का काम तो आरोप लगाना है, लेकिन वो जो करेगा खुलकर करेगा।

धमकी देने के पीछे ये हो सकती है अहम वजह

धमकी देने के पीछे ये हो सकती है अहम वजह

बिश्नोई समुदाय हमेशा से पेड़ों व वन्य जीवों को बचाने में अग्रणी रहा है। इस समाज के कई लोग वन्यजीवों को बचाने के प्रयास में अपनी जान तक गंवा चुके है। हिरण शिकार प्रकरण को लेकर बिश्नोई समुदाय में बरसों से सलमान के प्रति गहरी नाराजगी है। इस मामले में समुदाय के लोग भी पक्षकार है और इस समुदाय के लोगों के लोगों की शिकायत पर ही यह केस दर्ज हुआ था। ऐसे में इसी समुदाय का लॉरेंस सलमान को टारगेट कर पूरे समुदाय की सहानुभूति पाना चाहता है। उसका मकसद बिश्नोई बाहुल्य वाले किसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का है।

जान लीजिए लॉरेंस बिश्‍नोई की पूरी कुंडली

जान लीजिए लॉरेंस बिश्‍नोई की पूरी कुंडली

लॉरेंस बिश्‍नोई पंजाब और हरियाणा की सबसे खतरनाक गैंग्‍स में से एक गैंग की लीडर है। हैरानी की बात यह है कि जेल में रहकर भी वह गैंग को ऑपरेट करता रहता है। 2006 में पंजाब के सुखना में डिंपी नाम के एक शख्स की हत्या हुई थी। उस वक्त इस केस में रॉकी का नाम सामने आया था। लॉरेंस रॉकी का करीबी था, लेकिन केस में उसका नाम नहीं आया। 2011 में फिरोजपुर में एक फाइनेंसर के साथ लूट हुई थी, जिसमें लॉरेंस का नाम तो सामने आया, लेकिन उसपर केस दर्ज नहीं हो सका था। उसके बाद जब उसने फरवरी 2011 में अपने साथी छात्रनेता के ऊपर हमला किया, तो उसपर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ। जेल जाने के बाद वो जमानत पर रिहा हो गया था।

महंगी पिस्तौल और बंदूकों का जखीरा है लॉरेंस के पास

महंगी पिस्तौल और बंदूकों का जखीरा है लॉरेंस के पास

लॉरेंस के पास महंगी पिस्तौल और बंदूकों का जखीरा भी है। लगभग 10 साल कॉलेज में हवाई फायरिंग कर वो सुर्खियों में आया था। इसके बाद लग्जरियस लाइफस्टाइल जीने के लिए क्राइम की दुनिया में आ गया। लॉरेंस हत्या, लूट, रंगदारी वसूलने जैसे अपराध करता रहा, जेल जाता रहा और जमानत पर रिहा होता रहा। 17 जनवरी 2015 को जब पंजाब की खरड़ पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी, तो वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। दरअसल उसके मामा के दो बेटों की दिसंबर 2014 में हत्या हो गई थी। ये हत्या गैंगस्टर रम्मी मशाना और हरियाणा जेल में बंद बठिंडा के हरगोबिंद सिंह ने करवाई थी। लॉरेंस इन दोनों की हत्या करना चाहता था, इसलिए वो जेल से भाग गया।

60 लाख रुपए में खरीदा पिस्‍तौल और बुलेटप्रूफ जैकेट

60 लाख रुपए में खरीदा पिस्‍तौल और बुलेटप्रूफ जैकेट

खरड़, दिल्ली होते हुए वो नेपाल गया, जहां उसने 60 लाख रुपये के विदेशी हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी। अभी वो रम्मी मशाना की तलाश कर ही रहा था कि वो 4 मार्च 2015 को फाजिल्का पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी हुई तो पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि अगर लॉरेंस बाहर रहता तो उसे गैंगस्टर मशाना और हरगोबिंद सिंह की हत्या करनी थी।

जोधपुर जेल में पूरी लश्‍कर के साथ है लॉरेस

जोधपुर जेल में पूरी लश्‍कर के साथ है लॉरेस

जोधपुर जेल में लॉरेंस के कई खास गुर्गे भी बंद हैं। वहीं राजस्थान के सबसे बड़े गैंगेस्टर माने जाने वाले आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद से उसके गुर्गे भी लॉरेंस के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में सलमान खान को दी गई धमकी राजस्थान पुलिस किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लेगी।

भगत सिंह को आदर्श मानता है लॉरेंस

भगत सिंह को आदर्श मानता है लॉरेंस

लॉरेंस की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो भगत सिंह सहित कई बड़े क्रांतिकारियों को अपना आदर्श मानता है। रिपोर्ट बताती है कि वह जेल में अमूमन विदेश सिम से वॉट्सऐप के जरिए सारे कामों को अंजाम देता है। उसके पिता लविंद्र कुमार पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- Blackbuck Case: सलमान खान को 5 साल की सजा, बलात्‍कारी आसाराम के साथ एक ही बैरक में रहेंगे भाईजानइसे भी पढ़ें- Blackbuck Case: सलमान खान को 5 साल की सजा, बलात्‍कारी आसाराम के साथ एक ही बैरक में रहेंगे भाईजान

Comments
English summary
Death threat to Salman Khan: Gangster Lawrence Bishnoi says 'I will murder him in Jodhpur Jail'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X