क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरें में देखें वो धमकी भरे पत्र जो ISIS ने श्रीश्री रवि शंकर को भेजे

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने उन्हें उस वक्त दी है जब वे मलेशिया में अपने एक श‍िविर का आयोजन कर रहे थे।

रविशंकर के साथी नकुल ने कहा, 'श्री श्री रविशंकर सुदूर पूर्व के कुछ देशों का दौरा कर रहे हैं और वह शुक्रवार को मलेशिया पहुंचे। कुछ दिनों पहले वह कंबोडिया में थे। हमें आईएसआईएस से धमकी भरे पत्र मिले हैं।' आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर से भेजा है। धमकी भरे इस पत्र में सिर कलम करने की एक फोटो है।

पत्र में लिखा गया है कि ''भारतीय गुरू रविशंकर को हम चेतावनी देते हैं कि अगर वो मलेशिया या किसी भी इस्लाम देशों में अपने कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ते हैं तो इसके बुरे नतीजे होंगे।'' पत्र में लिखा गया है कि जिस-जिस जगह पर रविशंकर के कार्यक्रम होंगे हम उन्हें तबाह कर देंगे और हजारों लोग जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे वो रविशंकर के चलते मारे जाएंगे।

बेंगलुरु स्थ‍ित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर की पीआरओ मानसी धर्मराज ने बताया कि इन पत्रों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास को दे गई है। साथ ही हमने इन पत्रों का स्त्रोत जानने के लिए भी पड़ताल की है।

आपको बताते चलें कि ऑर्ट ऑफ लिविंग यहां सुबह के समय योग शिविर संचालित करता है, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा पेनांग में करीब 70,000 लोगों की क्षमता वाला योग शिविर संचालित करने की तैयारी है, जिसमें रविशंकर मौजूद रहेंगे। तस्वीरों में देखें उन धमकी भरे पत्रों को।

पत्र में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

पत्र में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

आईएसआईएस ने रवि रवि शंकर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर से भेजा है। धमकी भरे इस पत्र में सिर कलम करने की एक फोटो है।

हजारों लोगों के मौत के जिम्मेदार होंगे रवि रवि शंकर

हजारों लोगों के मौत के जिम्मेदार होंगे रवि रवि शंकर

पत्र में लिखा गया है कि जिस-जिस जगह पर रविशंकर के कार्यक्रम होंगे हम उन्हें तबाह कर देंगे और हजारों लोग जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे वो रविशंकर के चलते मारे जाएंगे।

शिविर में शामिल होते हैं करीब 10,000 लोग

शिविर में शामिल होते हैं करीब 10,000 लोग

मलेशिया में ऑर्ट ऑफ लिविंग सुबह के समय योग शिविर संचालित करता है, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा पेनांग में करीब 70,000 लोगों की क्षमता वाला योग शिविर संचालित करने की तैयारी है, जिसमें रविशंकर मौजूद रहेंगे।

कंबोडिया के बाद मलेशिया पहुंचे हैं रवि रवि शंकर

कंबोडिया के बाद मलेशिया पहुंचे हैं रवि रवि शंकर

श्री श्री रविशंकर सुदूर पूर्व के कुछ देशों का दौरा कर रहे हैं और वह शुक्रवार को मलेशिया पहुंचे। कुछ दिनों पहले वह कंबोडिया में थे।

Comments
English summary
A close aide of spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar, on Saturday, claimed that the founder of the ‘Art of Living’ had received death threats in Malaysia from ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X