क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का शर्मनाक बयान, कहा- मौतें तो होती रहती हैं

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कोरबा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीलिया से निपटने सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में पीलिया से हो रही मौतों पर सूबे के गृह मंत्री ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा 'मौतें तो होती रहती हैं, मौतें स्वाभाविक हैं, सरकार शुद्ध पानी पहुंचा रही है। जीवन और मृत्यु तो भगवान के हाथ में है, जिसकी मौत होनी है हो कर ही रहेगी। रामसेवक पैकरा ने ये बयान पीलिया से हो रही मौतों पर सवाल पूछे जाने के बाद दिया। गर्मी आते ही पीलिया ने सूबे के कई इलाकों में पैर पसार लिया है। राजधानी में कई मौतें हो चुकी हैं।

पीलिया से निपटने सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है

पीलिया से निपटने सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कोरबा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीलिया से निपटने सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने पीलिया से राजधानी में आधा दर्जन मौतों को सामान्य तरीके से लिया है। उन्होंने पत्थलगड़ी पर कहा कि ये मिशनरी की साजिश, धर्मांतरण कराने की कोशिश है।

पीलिया का काफी प्रकोप छाया हुआ है

पीलिया का काफी प्रकोप छाया हुआ है

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय पीलिया का काफी प्रकोप छाया हुआ है। खासकर रायपुर के मोवा में. रायपुर के मोवा में अब तक पीलिया से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग पीलिया से ग्रस्त हैं। रायपुर में पीलिया के प्रकोप की सबसे बड़ी वजह दूषित पानी बताया जा रहा है। दरअसल, रायपुर में पानी की काफी समस्या है। ऐसे में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और इस पानी को पीने से पीलिया जैसी बीमारी ने जकड़ लिया है।

रायपुर में पीलिया से कई जानें जा चुकी हैं

रायपुर में पीलिया से कई जानें जा चुकी हैं

हालांकि मंत्री जी का कहना है कि रायपुर के हर क्षेत्र में शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन शहरवासियों से बात करने पर कुछ और ही बातें सामने आ रही हैं। रायपुर में पीलिया से कई जानें जा चुकी हैं। ऐसे में अब हाईकोर्ट ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए पीलिया के लिए कमिश्नर नियुक्त कर पीलिया की मूल वजह का पता लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि पीलिया की सबसे बड़ी वजह दूषित पानी होता है और प्रदेश में लोगों को शुद्ध पानी तो छोड़िए दूषित पानी भी सही से नसीब नहीं हो रहा है।

<strong></strong>जो वोट ना दे उनके हाथ पैर बांध के ले आओ, येदुरप्पा का विवादित बयानजो वोट ना दे उनके हाथ पैर बांध के ले आओ, येदुरप्पा का विवादित बयान

Comments
English summary
Death is inevitable,Chhattisgarh Home Minister Ramsewak Paikra on jaundice Death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X