क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुब्रत राय को मिल गया खरीदार, 4 हजार करोड़ रुपए में बिकेगा सहारा समूह का अमेरिकी होटल

रिपोर्टस के मुताबिक इस होटल को दुबई व्हाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सहारा श्री सुब्रत रॉय के दिन धीरे धीरे ही सही अच्छे होते जा रहे हैं। पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को अपनी मर्जी से महाराष्‍ट्र स्थित एंबीवैली सिटी में संपत्ति का चयन कर उसे बेचने की अनुमति दी और अब अमेरिका स्थित प्‍लाजा होटल के लिए खरीदार मिलने की खबर आई है। सहारा पिछले कई महीनों से इस होटल को बेचने की कोशिश कर रहे थे। खबर है कि अमेरिका में सहारा का ऐतिहासिक होटल प्लाजा होटल बिकने जा रहा है।

बोली करीब चार हजार करोड़ रुपये लगाई गई है

बोली करीब चार हजार करोड़ रुपये लगाई गई है

होटल की बोली करीब चार हजार करोड़ रुपये लगाई गई है। इस होटल में सुब्रत रॉय की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसे वहां खरीदने के लिए दो निवेशकों ने मिलकर एक सौदा किया है। सहारा समूह के कॉरपोरेट वित्त प्रमुख संदीप वाधवा और होटल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले संत सिंह चटवाल ने इस सौदे की पुष्टि की है।

सौदा 25 जून को पूरा होने की उम्मीद

सौदा 25 जून को पूरा होने की उम्मीद

रिपोर्टस के मुताबिक इस होटल को दुबई व्हाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे के 25 जून को पूरा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

दुनिया में तीसरा सबसे बेहतरीन होटल में चुना गया है

दुनिया में तीसरा सबसे बेहतरीन होटल में चुना गया है

बता दें कि कि 1907 में बने इस ऐतिहासिक होटल का स्वामित्व कभी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पास था। न्यू वर्ल्ड वेल्थ के एक सर्वेक्षण के अनुसार न्यूयॉर्क के प्लाजा पीड-अ-टेरे को दुनिया में तीसरा सबसे बेहतरीन होटल में चुना गया है। गौरतलब है कि सहारा समूह अपने 3 विदेशी होटलों के लिए गए ऋण को एकत्रित कराने का प्रयास कर रहा है। इनमें प्लाजा के अलावा लंदन का ग्रॉसवेनर हाऊस होटल और न्यूयॉर्क का ही ड्रीम न्यूयॉर्क सम्मिलित है।

<strong></strong>कर्नाटक चुनाव: बीजेपी जिसे शहीद बताकर प्रचार करती रही वो कार्यकर्ता निकला जिंदाकर्नाटक चुनाव: बीजेपी जिसे शहीद बताकर प्रचार करती रही वो कार्यकर्ता निकला जिंदा

English summary
Deal reached to sell New York's Plaza Hotel for 4000 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X