क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: राज्यपाल के साथ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की बैठक टली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सरकार गठन के बीच शनिवार शाम शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता शनिवार को शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर इस बैठक को टाल दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए गठबंधन के संयुक्त निकाय को अब राज्यपाल ने रविवार को मिलने के लिए बुलाया है। तीनों दलों के नेता राज्य में किसानों की समस्या और प्रशासनिक दिक्कतों को लेकर राज्यपाल के पास जाने वाले थे।

शिवसेना का बीजेपी पर तंज

शिवसेना का बीजेपी पर तंज

इससे पहले शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि, नए राजनीतिक समीकरण से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। इसके साथ ही शिवसेना ने आरोप लगाया कि सरकार गठन से पीछे हटने के बाद बीजेपी राष्ट्रपति शासन की आड़ में विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, जिन्होंने पहले राज्यपाल से कहा कि उनके पास संख्याबल नहीं है और अब वहीं सरकार गठन करने का दावा कैसे कर रहे हैं। सामना के जरिए शिवसेना ने कहा कि, बीजेपी का घोड़ाबाजार लगाने का मंसूबा साफ हो गया है।

संजय राउत ने शेयर किया ये ट्वीट

संजय राउत ने शेयर किया ये ट्वीट

संजय राउत ने बशीर बद्र की एक शायरी शेयर की है। शिवसेना नेता ने ट्वीट किया, 'यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।' विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शिवसेना नेता लगातार ट्वीट के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं। अधिकतर समय उनके निशाने पर बीजेपी ही रही है। संजय राउत ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा था कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना की सरकार!

कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना की सरकार!

महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। तीनों पार्टियों के नेता इसका संकेत दे चुके हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। शनिवार को राज्यपाल से मिलने का समय भी तीनों दलों ने मांगा है। महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है।

Comments
English summary
Deadlock to Continue for Another Day as Sena-NCP-Cong Meeting with Guv Gets Postponed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X