क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिता को आग देने ही वाले थे परिजन, अचानक लाश का सिर हिलने लगा और फिर...

श्मशान घाट में शख्स के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। घर-परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाथ था। शव को मुखाग्नि दी ही जाने वाली थी कि अचानक चिता पर लेटे शख्स का सिर हिलने लगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। श्मशान घाट में शख्स के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। घर-परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाथ था। शव को मुखाग्नि दी ही जाने वाली थी कि अचानक चिता पर लेटे शख्स का सिर हिलने लगा। एक मर चुके शख्स को इस तरह सिर हिलाते देख कुछ लोग घबरा गए और डर कर श्मशान घाट से भागने लगे। इसके बाद कुछ लोग हिम्मत जुटाकर चिता के पास गए और ध्यान से देखा तो शख्स की सांसें चल रही थीं। शख्स को तुरंत आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और बताया कि वो बिल्कुल अब ठीक है।

ये है पूरा मामला

ये है पूरा मामला

यह अजीबोगरीब मामला ओडिशा के गंजाम जिले का है, जहां सीमांचक मलिक नामक शख्स को उसके परिजनों ने मरा हुआ मान लिया और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। दरअसल सीमांचक मलिक शनिवार को अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए पास के जंगल में गए थे। शाम को सारे पशु तो घर लौट आए लेकिन सीमांचक नहीं लौटे। परिजनों को लगा कि सीमांचक रास्ते में कहीं रुक गए होंगे और उनका इंतजार किया, लेकिन जब रात तक भी उनकी कोई खबर नहीं मिली तो सीमांचक की तलाश शुरू हुई।

ये भी पढ़ें- बहुत कमजोर हो गया है रामायण का रावण, राम जप में ही बीतता है वक्तये भी पढ़ें- बहुत कमजोर हो गया है रामायण का रावण, राम जप में ही बीतता है वक्त

लाश का सिर हिलते देख भागने लगे गांव वाले

लाश का सिर हिलते देख भागने लगे गांव वाले

जिस जंगल में सीमांचक अपने पशुओं को चराने के लिए गए थे, ग्रामीणों ने वहां जाकर उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजने पर रविवार सुबह को सीमांचक बेहोश अवस्था में एक पेड़ के पास मिले। इसके बाद गांव वाले सीमांचक को उसके घर ले आए। घर आकर ग्रामीणों-परिजनों ने सीमांचक को मरा हुआ समझा और घर के लोग उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। सीमांचक को श्मशान घाट ले जाया गया और जैसे ही चिता को मुखाग्नि दी जाने वाली थी कि अचानक उनका सिर हिलने लगा। गांव वाले यह देखकर डर गए और श्मशान घाट से भागने लगे।

डॉक्टरों ने बताया पूरा सच

डॉक्टरों ने बताया पूरा सच

इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने सीमांचक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद बताया कि उनकी हालत अब ठीक है। डॉक्टरों ने बताया कि सीमांचक को तेज बुखार था, जिसकी वचह से वो बेहोशी की हालत में चले गए थे। इलाज के बाद जब सीमांचक घर पहुंचे तो परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। सीमांचक की पत्नी का कहना है कि उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है कि वो अपने पति को एक बार अस्पताल क्यों नहीं लेकर गई और लोगों की बातों में आकर अपने पति को मरा हुआ मान लिया। वहीं, सीमांचक को जब उनकी कहानी बताई गई तो वो भी चौंक गए और अपने परिवार के बीच फिर से लौटने पर खुशी जाहिर की।

सांप के काटने के बाद जिंदा हुआ मृतक महिला

सांप के काटने के बाद जिंदा हुआ मृतक महिला

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर में भी सामने आया था। यहां एक महिला को उसके घर पर एक सांप ने काट लिया। महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है। इसके बाद महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजन उसका शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन तभी महिला की सांसें चलने लगीं और वो उठकर खड़ी हो गई। महिला को जिंदा देखकर पहले तो परिजन चौंक गए और उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, 'मैं ऑडिशन देने गई थी, तभी उसने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया'ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, 'मैं ऑडिशन देने गई थी, तभी उसने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया'

Comments
English summary
Dead Man Stood Up At Funeral In Odisha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X