क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महीनों से पत्नी ने मां को कर रखा था कैद, पीड़ित बेटे ने महिला आयोग से गुहार लगा छुड़वाई बूढ़ी मां

अपनी सगी मां से मिलने के लिए एक बेटे को दिल्ली महिला आयोग के सामने गुहार लगानी पड़ी, तब जाकर वो तीन महीने बाद मां की शकल देख पाया। इस व्यक्ति की पत्नी ने इसकी 95 वर्षीय मां को कैद कर रखा था।

Google Oneindia News
DCW

नई दिल्ली। अपनी सगी मां से मिलने के लिए एक बेटे को दिल्ली महिला आयोग के सामने गुहार लगानी पड़ी, तब जाकर वो तीन महीने बाद मां की शकल देख पाया। इस व्यक्ति की पत्नी ने इसकी 95 वर्षीय मां को कैद कर रखा था। व्यक्ति ने दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आयोग की टीम ने आकर व्यक्ति की मां को बहू के चंगुल से छुड़ाया। वृद्ध महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बहू ने महीनों से सास को कर रखा था कैद

बहू ने महीनों से सास को कर रखा था कैद

दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को बहू के चंगूल से 95 वर्षीय सास को रेस्कयू किया। वृद्धा के बेटे ने आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी। बेटे ने कॉल पर बताया कि उसकी 95 वर्षीय मां को उसकी मां और ससुरालवालों ने कैद कर रखा है। व्यक्ति ने बताया कि उसकी मां बिस्तर से भी नहीं उठ सकती। शादी के बाद से ही व्यक्ति और उसकी पत्नी के बीच परेशानी चल रही है और वो पिछले तीन महीनों से अपनी मां से नहीं मिल पाया है।

अपनी गंदी और बदूबदार जुराबें बेचकर लाखों कमाती है ये महिला, खरीदने वालों की है लंबी कतारअपनी गंदी और बदूबदार जुराबें बेचकर लाखों कमाती है ये महिला, खरीदने वालों की है लंबी कतार

शर्त के बाद आयोग की टीम को दिया घुसने

शर्त के बाद आयोग की टीम को दिया घुसने

व्यक्ति ने आयोग को बताया कि अपनी मां से मिलने के लिए हर बार उसे स्थानीय पुलिस की सहायता लेनी पड़ती है, क्योंकि उसकी पत्नी उसे घर तक में नहीं घुसने देती। व्यक्ति की शिकायत के बाद दिल्ली महिला आयोग की एक टीम वृद्ध महिला के पास गई, लेकिन बहू ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। बहू ने आयोग की टीम के सामने अंदर जाने से पहले एक शर्त रखी। बहू ने की शर्त थी कि अपनी मां को ले जाने के बाद व्यक्ति उस घर में दोबारा वापस नहीं लौटेगा।

बूढ़ी मां का अस्तपाल में चल रहा इलाज

बूढ़ी मां का अस्तपाल में चल रहा इलाज

पत्नी की शर्त मानकर उसे लिखित में देने के बाद ही आयोग को घर के अंदर जाने की इजाजत मिली। जब टीम अंदर पहुंची तो देखा कि वृद्ध महिला की हालत काफी खराब है। उनकी तबियत ठीक नहीं थी और ओढ़ने के लिए केवल एक पतली सी चादर दी हुई थी। बाथरूम के लिए वृद्ध महिला पास में रखी बाल्टी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर थी। वृद्ध महिला की हालत देखने के बाद आयोग ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया। वृद्ध महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने वृद्ध महिला की हालत पर दुख व्यक्त करते हुए लोगों से गुहार लगाई कि वो किसी महिला के साथ गलत व्यवहार होते देखें तो तुरंत आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करें।

मां-बाप ने बेटी को 5 साल रखा कैद, चंगुल से छूटकर अब पूर्व पति से शादी करेगी महिलामां-बाप ने बेटी को 5 साल रखा कैद, चंगुल से छूटकर अब पूर्व पति से शादी करेगी महिला

Comments
English summary
Delhi Commission For Women Rescued 95-Year-Old Bedridden Woman Who Was Held Captive By Daughter-in-law.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X