क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत से एक दिन पहले सुशांत ने नई फिल्म की कहानी पर टॉप डायरेक्टरों से की थी बात, जानिए क्या कहा था

Google Oneindia News

नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। उन्होंने 13 जून को दो बड़े डायरेक्टरों के साथ नई फिल्म की कहानी को लेकर कॉन्फ्रेंस कॉल पर लंबी चर्चा की थी। इससे यह आशंका खारिज हो रही है कि फिल्में नहीं होने की वजह से वह डिप्रेशन में थे। बातचीत में शामिल बॉलीवुड के एक बड़े टैलेंट मैनेजर ने यहां तक दावा किया है कि लंबी बातचीत में भी उन्हें कहीं भी नहीं लगा कि सुशांत परेशान हैं। उन्होंने नई फिल्म की कहानी को लेकर वही सारे सवालात पूछे थे, जो एक ऐक्टर होने के नाते उन्हें पूछने चाहिए थे। टैलेंट मैनेजर ने उन दोनों बड़े डायरेक्टरों का नाम भी बताया है और उनसे भी इस बात की पुष्टि करने को कहा है।

मौत से एक दिन पहले सुशांत ने की थी नई फिल्म पर बात

मौत से एक दिन पहले सुशांत ने की थी नई फिल्म पर बात

अपनी मौत से एक दिन पहले यानि 13 जून को ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दो बड़े डायरेक्टरों के साथ एक नई फिल्म की कहानी को लेकर कॉन्फ्रेंस कॉल पर लंबी बातचीत की थी। इस कॉन्फ्रेंस कॉल में टैलेंट मैनेजर उदय सिंह गौरी भी शामिल थे, जिन्होंने सुशांत से हुई पूरी बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा है कि चर्चा के दौरान सुशांत नई फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर वे सारे सवाल किए जो उन्हें करने चाहिए थे। उन्होंने दावा किया है कि पूरी बातचीत में उन्हें कहीं भी नहीं लगा कि सुशांत का बर्ताव जरा भी असामान्य है। टाइम्स नाउ न्यूज चैनल ने यह कॉल रिकॉर्ड हासिल किया है। कॉल डाटा रिकॉर्ड से पता चलता है कि सुशांत को एक के बाद एक 5 कॉल किए गए, जो कि करीब 12 मिनट के थे। बाद में गौरी ने बताया कि खराब नेटवर्क की वजह से फोन बार-बार कट रहा था और असल बातचीत और भी ज्यादा लंबी चली थी, क्योंकि बीच में व्हाट्सऐप कॉल भी किए गए थे।

Recommended Video

Sushant Suicide Case: CBI ने Rhea Chakraborty समेत 6 के ख़िलाफ़ दर्ज किया केस | वनइंडिया हिंदी
कॉन्फ्रेंस कॉल पर तीन लोगों से हुई थी बात

कॉन्फ्रेंस कॉल पर तीन लोगों से हुई थी बात

गौरी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मकारों निखिल आडवाणी और रमेश तौरानी से बातचीत में कहा था कि वह पूरी स्क्रिप्ट देखना चाहते हैं। टाइम्स नाउ के सवालों का गौरी ने जो जवाब दिया वो संक्षेप में इस प्रकार है- '15-25 मिनट व्हाट्सऐप कॉल भी किया.... हमने नरेशन भी किया.... निखिल आडवाणी ने उन्हें आइडिया नरेट किया। आप निखिल आडवाणी और रमेश तौरानी से भी बात कर सकते हैं। आप यही चीज उनसे भी पूछ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने मुझे कॉल किया था..... तब मैंने सुशांत को कॉल किया था........ ये कॉन्फ्रेंस कॉल था। ये 4 तरफ का कॉल था, निखिल आडवाणी, रमेश तौरानी, मैं और सुशांत।........'

सुशांत ने गौरी से पूछा था कैरेक्टर का नाम क्या होगा ?

सुशांत ने गौरी से पूछा था कैरेक्टर का नाम क्या होगा ?

इतना ही नहीं गौरी ने बताया कि उन्हें लगा कि सुशांत पूरी तरह सामान्य व्यवहार कर रहे थे- 'वह दिमागी तौर पर पूरी तरह से सामान्य थे..... देखिए आप निखिल और रमेशजी से भी पूछ सकते हैं। मैं फोन पर था और निखिल नरेशन दे रहे थे, निखिल , सुशांत और रमेश बात कर रहे थे और वो सही सवाल पूछ रहे थे। नेटवर्क खराब था..... यह बहुत ही लंबी बातचीत थी ...मैंने उनसे पूछा कि कैसा था (नरेशन) और उन्होंने कहा अच्छा था।... उन्होंने कहा था अच्छा तो है, लेकिन वह बड़ी स्क्रिप्ट देखना चाहते थे...........सुशांत वही पूछ रहे थे, जो हम समझते हैं कि उन्हें पूछना चाहिए था। ....उन्होंने कैरेक्टर का नाम पूछा, उन्होंने और कई चीजों के बारे में पूछा....जो नॉर्मली आप पूछते हो ना.....अगस्त में वो स्क्रिप्ट भेजने वाले थे और वह उसे पढ़ने वाले थे.... इस कॉल के बाद मैंने तुरंत सुशांत को कॉल बैक किया और उसने कहा कि ये सब अच्छी लगी और बताया कि ये सब बदलाव चाहते हैं............'

केंद्र ने की ही सीबीआई जांच की सिफारिश

केंद्र ने की ही सीबीआई जांच की सिफारिश

गौरतलब है कि बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को सौंप चुकी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। अदालत ने बुधवार को महाराष्ट्र और बिहार सरकार से इस केस के संबंध में तीन दिन के अंदर ऐक्शन टेकेन रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है। अदालत ने सुशांत जैसे टैलेंटेड ऐक्टर की मौत की सच्चाई सामने आने पर जोर दिया है। बता दें कि इस केस में खुद रिया चक्रवर्ती भी पहले सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है। जबकि सुब्रमण्यम स्वामी जैसे बीजेपी सांसद ने भी निष्पक्ष जांच के लिए यह केस सीबीआई को देने की वकालत की है। सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को यह मामला सीबीआई को देने पर आपत्ति है।

14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत

14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत

गौरतलब है कि बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा वाले अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शुरू से ही इस संदिग्ध मौत को सुसाइड की ओर इशारा करना शुरू कर दिया था। हालांकि, सुसाइड नोट नहीं मिले। बाद में सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। इसके बाद बिहार पुलिस ने भी जांच शुरू की तो महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। इस जांच के सिलसिले में मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को भी जबरन क्वारंटीन कर दिया गया, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने भी आपत्ति जाहिर की है। उधर मुंबई पुलिस इस केस में इतने दिनों बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी है, लेकिन उसने करीब 45 लोगों का बयान जरूर दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें- दिशा सालियान के शरीर पर मौजूद थे कई असामान्य जख्म, सुशांत की पूर्व मैनेजर की PM रिपोर्ट से खुलासाइसे भी पढ़ें- दिशा सालियान के शरीर पर मौजूद थे कई असामान्य जख्म, सुशांत की पूर्व मैनेजर की PM रिपोर्ट से खुलासा

Comments
English summary
Day before death, Sushant spoke about the narrations of new film with the top directors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X