क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, क्या हैं सियासी मायने

Google Oneindia News

इंदौर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंदौर में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे, बोहरा समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पीएम उनके धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नंगे पांव मस्जिद में प्रवेश किया और मजलिस में शामिल हुए, उन्होंने बोहरा समुदाय की तारीफ करते हुए उनकी राष्ट्रभक्ति को देश के लिए मिसाल बताया।

एमपी के चुनावों में मिलेगा बीजेपी को फायदा?

एमपी के चुनावों में मिलेगा बीजेपी को फायदा?

पीएम मोदी के इस कदम को सियासी कदम बताया जा रहा है, क्योंकि राजनीतिक पंडितों ने पीएम मोदी के इस दौरे को मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया है। दरअसल बोहरा समुदाय पढ़ा-लिखा और मार्डन सोच वाला वर्ग माना जाता है। ये अपनी सफाई पसंदगी और पर्यावरण रक्षा की पहलों के लिए भी जाने जाते हैं, इनका चैरिटेबल ट्रस्ट बुरहानी फाउंडेशन इंडिया 1992 से ही बर्बादी रोकने, रिसाइकलिंग और प्रकृति संरक्षण के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दाऊदी बोहरा, जिनके समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदीयह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दाऊदी बोहरा, जिनके समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी

BJP को मिलेगा फायदा?

BJP को मिलेगा फायदा?

कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बोहरा समाज की अच्छी पकड़ है। कहा जाता है कि बीजेपी का इनके इलाकों में दबदबा है, पीएम मोदी का यूं बोहरा के कार्यक्रम में शामिल होना और उनकी तारीफ करने का अर्थ सिर्फ ये बताना है कि भाजपा के कामों से एक पढ़ा-लिखा संभ्रात समुदाय खुश और सपोर्टिव है, जिसका फायदा उसे आने वाले चुनावों में मिल सकता है।

मोदी रहे हैं पुराने प्रशंसक

पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो भी बोहरा समुदाय के कार्यक्रमों में शामिल होते थे, ये समुदाय भाजपा का बड़ा समर्थक रहा है, इसका बड़ा फायदा गुजरात में मोदी और बीजेपी को मिलता रहा है, उम्मीद है कि इस बार भी एमपी में ये समुदाय भाजपा के लिए मददगार साबित होगा।

ताकत से सबको परिचित करा रहा बोहरा समुदाय

ताकत से सबको परिचित करा रहा बोहरा समुदाय

गौरतलब है कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए कैसे जीया जाता है यह बोहरा समुदाय ने सिखाया। उन्होंने कहा कि मुझे जन्मदिन के लिए पवित्र मन से आशीर्वाद मिला है। पीएम ने अपने गृह राज्य का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में हर जगह बोहरा कारोबारी है। उन्होने कहा कि बोहरा समुदाय भारत की ताकत से सबको परिचित करा रहा है।

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2018: जानिए हिंदी दिवस को मनाने की जरूरत क्यों पड़ी? यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2018: जानिए हिंदी दिवस को मनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi met religious head of Dawoodi Bohra community (sect within Ismaili branch of Shias), Syedna Mufaddal Saifuddin, at a mosque in Indore on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X