क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियों को सरकार करेगी नीलाम, घर भी बिकेगा

भारत सरकार ने नवंबर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को दोबारा नीलाम करने का फैसला किया है। इनमें वे संपत्तियां भी शामिल हैं जो 2015 में हुई नीलामी के दौरान नहीं बिक पाई थी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने नवंबर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को दोबारा नीलाम करने का फैसला किया है। इनमें वे संपत्तियां भी शामिल हैं जो 2015 में हुई नीलामी के दौरान नहीं बिक पाई थी। सरकार ने विज्ञापन जारी कर नीलामी की सूचना दी है। यह नीलामी मुंबई और हैदराबाद में होगी। इस नीलामी में दाऊद की कुल 6 संपत्ति नीलाम होगी।

दाऊद का घर भी बिकेगा

दाऊद का घर भी बिकेगा

नीलाम हो रही संपत्ति में मुंबई के पकमोड़िया स्ट्रीट पर ने स्थित दाऊद का घर भी शामिल है। मुंबई छोड़कर जाने से पहले दाऊद इसी घर में रहकर कारनामों को अंजाम देता था। इसके अलावा भिंडी बाजार स्थित दाऊद का 'शबनम गेस्ट हाउस', पकमोड़िया स्ट्रीट पर ही स्थित रौनक अपरोज होटल और डामरवाला इमारत को नीलाम करने का फैसला लिया गया है।

ये संपत्ति भी होगी नीलाम

ये संपत्ति भी होगी नीलाम

इसके अलावा जिन तीन संपत्तियों को नीलाम करने का फैसला लिया गया है उनमें माजगांव में पर्ल हार्बर सीएचएसटी में एक फ्लैट, औरंगाबाद के पैठान में 600 वर्ग मीटर का एक प्लाट और मौलाना शौकत अली रोड पर दादरीवाला चावल के एक कमरे के किराये के अधिकार शामिल हैं। इन सभी संपत्तियों की नीलामी के लिए 26.36 लाख रुपये की न्यूनतम कीमत तय की गई है।

नीलामी में कौन लेगा हिस्सा?

नीलामी में कौन लेगा हिस्सा?

बता दें कि 2015 में हुए नीलामी के दौरान सिर्फ एक शख्स, बालाकृष्णन ने हिस्सा लिया था। बालाकृष्णन ने रौनक अपरोज होटल की 4.28 करोड़ रुपये में बोली लगाई थी लेकिन बाद में वे इतने रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए जिस वजह से सरकार ने इसे दोबारा नीलाम करने का फैसला लिया है। देखना होगा कि इस बार की नीलामी में क्या कोई हिस्सा लेगा?

ये भी पढ़ें- Jio ने फोड़ा diwali बम, महंगा किया धन धना धन ऑफर ये भी पढ़ें- Jio ने फोड़ा diwali बम, महंगा किया धन धना धन ऑफर

Comments
English summary
Dawood's properties up for grabs: Here are the 6 set to be auctioned
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X