क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dawood Ibrahim-Chhota Shakeel: अंडरवर्ल्ड में दरार, टूटा 30 साल पुराना दोस्ताना, अलग हुए दाऊद और छोटा शकील: IB सूत्र

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम और उसके गुनाह में बराबर के साथी छोटे शकील के बारे में खबर आ रही है कि अब ये दोनों साथी नहीं रहे, दहशत के पर्याय दोनों साथियों के प्रेम के बीच में अब दरार आ गई है, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आईबी ने खबर दी है कि शकील और दाऊद के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। गौरतलब है कि शकील 1980 के आसपास मुंबई छोड़ने के बाद से ही दाऊद के पास कराची के रेडक्लिफ एरिया में रह रहा था लेकिन अब वो उसके साथ नहीं है लेकिन वो कहां है इस बारे में किसी को पता नहीं है।

 दाऊद का छोटा भाई अनीस

दाऊद का छोटा भाई अनीस

दोनों की बीच की दोस्ती में रोड़ा दाऊद का छोटा भाई अनीस बताया जा रहा है, जिसने हाल ही में गैंग के कामों में हस्तकक्षेप करना शुरू किया है, बस यही बात शकील को नागवार गुजरी, जिसके बाद उसकी ओर दाऊद की झड़प हुई और उसके बाद से ही शकील ने इब्राहिम का साथ छोड़ दिया।

 दाऊद के साथ पिछले 30 सालों से

दाऊद के साथ पिछले 30 सालों से

गौरतलब है कि 50 साल का छोटा शकील गुनाहों के बादशाह दाऊद के साथ पिछले 30 सालों से साए की तरह रहता था लेकिन अब ये साया दाऊद से अलग हो गया है, बताया जा रहा है कि दाऊद का परिवार उसकी दोस्ती पर भारी पड़ा और इसी कारण दोनों अलग हो गए हैं।

 भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान

ऐसा माना जा रहा है कि शकील इस वक्त किसी ईस्टर्न एशियाई देश में डेरा जमाए है लेकिन वो कहां है, इसका पता अभी किसी को भी नहीं है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्रों का कहना है कि दाऊद और शकील के बीच हुए अलगाव से भारत और पाकिस्तान में भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गईं हैं।

आईबी के मुताबिक

आईबी के मुताबिक

माना जा रहा है कि अगर गैंग टूटने की बात सही है तो दोनों में से कोई भी भारत में गड़बड़ करने की कोशिश कर सकता है। मालूम हो कि 1993 के मुंबई बम धमाकों में दाऊद का हाथ था और शकील भी उन धमाकों को अंजाम देने वालों में मुख्य आरोपी है।

अब कौन होगा बॉस?

अब कौन होगा बॉस?

गैंग टूटने की खबर से मुंबई में मौजूद जुर्म के लोगों में खलबली मच गई है, पिछले कई सालों से मुंबई में गैंग मेंबर छोटा शकील के आदेश को ही दाऊद का आदेश मानते थे और उसी के अनुसार काम करते थे। अब मुंबई के गैंगस्टरर्स के पास यह मुश्किल है कि वह किसे अपना बॉस मानें।

Read Also:Doklam Issue : 'डोकलाम' में फिर से ड्रैगन एक्टिव, 1800 चीनी सैनिकों ने डाला डेरा, निर्माण कार्य भी जारीRead Also:Doklam Issue : 'डोकलाम' में फिर से ड्रैगन एक्टिव, 1800 चीनी सैनिकों ने डाला डेरा, निर्माण कार्य भी जारी

Comments
English summary
1993 Mumbai serial blasts fugitives, Dawood Ibrahim and his closest aide Chhota Shakeel have split and are living separately in Karachi, a report said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X