क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्‍नी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद दाऊद के गुर्गे ने उसके आशिक को ऐसे सिखाया सबक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मुंबई में एक महिला व्‍यवसायी शबनम शेख को दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हरीश कुमार यादव और बिलाल कुचुबुद्धिन शमसी के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल द्वारा दिल्‍ली निवासी हरीश कुमार यादव से पूछताछ में पाया गया कि पिछले एक हफ्ते में उसके फोन से जो कॉल किए गए थे उसमें खुद को दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया गया था। आपको बता दें कि दाऊद के गुर्गे ललित की पत्‍नी राधिका से हरीश के अवैध संबंध थे। ललित ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था और उसके बाद से वो हरीश को धमकी दे रहा था। हरीश ने बताया कि ललित के कहने पर ही उसने महिला को फोन कर धमकी दी थी। उल्‍लेखनीय है कि ललित साल 2000 में मकोका के तहत गिरफ्तार किया जा चुका था। वो बेल पर बाहर है और फिलहाल फरार है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

दाऊद के गुर्गे ललित के पत्‍नी से हरीश के थे अवैध संबंध

दाऊद के गुर्गे ललित के पत्‍नी से हरीश के थे अवैध संबंध

पूछताछ में हरीश ने बताया कि ललिता दाऊद का गुर्गा है और उसकी पत्‍नी राधिका से उसके अवैध संबंध थे। एक दिन ललित ने दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया। उसके बाद ललिता ने हरीश को धमकाया और शबनम शेख को फोन कर एक दाऊद के नाम पर करोड़ रुपए की रंगदरी मांगने को कहा। बीते नंवबर में शबनम शेख ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। शबनम ने पुलिस को बताया था कि उसे उस्‍मान चौधरी नाम के व्‍यक्ति ने फोन किया 1 करोड़ रुपए मांगे। वो खुद को कराची से फोन करने की बात कह रहा था और बार-बार कॉल कर धमकी दे रहा था। शबनम शेख का गारमेंट का बिजनेस है और वो एक एनजीओ भी चलाती हैं।

पहला कॉल पाकिस्‍तान के नंबर था लेकिन उसके बाद दिल्‍ली का नंबर

पहला कॉल पाकिस्‍तान के नंबर था लेकिन उसके बाद दिल्‍ली का नंबर

शबनम की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पाया कि बीते 3 नवंबर को शबनम के फोन पर आया कॉल पाकिस्‍तान के नंबर से थे। लेकिन उसके बाद 10 नवंबर को जो कॉल आया वो दिल्‍ली के नंबर से था। पुलिस ने फौरन नंबर ट्रेस का लिया और एक महिला के पास पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि यह नंबर उसका बेटा हरीश यादव यूज करता है। उसके बाद 17 दिसंबर को पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

हरीश ने बतायी पूरी कहानी

हरीश ने बतायी पूरी कहानी

हरीश ने पुलिस को बताया कि ललित की पत्‍नी राधिका से उसके संबंध थे। एक दिन ललित ने दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया और हरीश को पुलिस को सौंपने की बात करने लगा। हरीश ने जब उससे माफी मांगी तो उसने कहा कि उसे एक महिला को फोन कर रंगदारी मांगनी होगी नहीं तो वो उसे फर्जी मामले में फंसा देगा। डर के चलते हरीश सहमत हो गया और उसने ऐसा किया

Read Also- पीडि़ता का खुलासा- निर्वस्‍त्र होकर कमरे में बैठता था बाबा, कुंवारी लड़कियों से करवाता था मसाज

Comments
English summary
The Anti-Extortion Cell investigating threat calls made to a Khar businesswoman last month has stumbled on a twisted revenge saga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X