क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिहाड़ जेल में छोटा राजन को मरवाने की साजिश रच रहा है दाऊद इब्राहिम!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से जेल के अंदर बंद छोटा राजन की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं क्योंकि ऐसी खबरें आई हैं कि दिल्ली का टॉप गैंगस्टर नीरज बवाना डी कंपनी के इशारे पर राजन को मारने की प्लॉटिंग कर रहा है, इस बारे में तिहाड़ प्रशासन को दो हफ्ते पहले पता चला है, जब गैंगस्टर के किसी साथी ने शराब के नशे में ये बात कुछ लोगों के सामने कह दी थी, जिनके जरिए प्रशासन को इस बारे में भनक लगी और उसने राजन की सुरक्षा और कड़ी कर दी। हालांकि प्रशासन ने कहा कि राजन की सुरक्षा में विशेष गार्ड लगे हैं, हम सबको पता है कि राजन की सुरक्षा हमारे लिए क्या मायने रखती है लेकिन फिर भी हम उसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

तिहाड़ प्रशासन

तिहाड़ प्रशासन

प्रशासन के मुताबिक राजन की सुरक्षा में विशेष गार्ड लगे हैं, वो जेल नंबर 2 के सबसे आखिर सेल में है, जबकि बावना जेल के बहुत दूर किसी दूसरे वार्ड में हैं, ऐसे में उसका राजन तक पहुंचना आसान नहीं। राजन पर हमले वाली बात का खुलासा बावना के किसी साथी ने जेल से छूटने के बाद किया है।

राजन पर दाऊद हमला करवा सकता है ...

राजन पर दाऊद हमला करवा सकता है ...

गौरतलब है कि छोटा राजन को मुंबई या महाराष्ट्र के किसी भी जेल में इसलिए ही नहीं रखा गया था क्योंकि ऐसा मानना था कि राजन पर दाऊद हमला करवा सकता है क्योंकि उसके लोग महाराष्ट्र में काफी एक्टिव हैं इसलिए उसे भारत की सबसे सुरक्षित जेल कही जाने वाली तिहाड़ जेल में रखा गया है।

छोटा शकील

छोटा शकील

वैसे इससे पहले भी खबर आई थी कि गैंगस्टर छोटा राजन को दाऊद के करीबी छोटा शकील ने जान से मारने की धमकी दी है।राजन को धमकी जेल के लैंडलाइन नंबर और जेल में नियुक्त लॉ ऑफिसर सुनील गुप्ता के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये दी गई है जिसके बाद छोटा राजन की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है।

छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निखालजे

छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निखालजे

आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निखालजे के ऊपर हत्या से लेकर जबरन वसूली और तस्करी से संबंधित 85 मामले चल रहे हैं। उसके खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और सीबीआई में ये मामले दर्ज हैं। उसे 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनेशिया की पुलिस ने बाली में गिरफ्तार किया था और 6 नवंबर 2015 को उसे भारत भेजा गया था, तब से वो तिहाड़ में बंद है।

मुंबई पुलिस के कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं...

मुंबई पुलिस के कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं...

पूछताछ के दौरान छोटा राजन ने कहा था कि मुंबई पुलिस के कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं। मालूम हो कि 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद कथित रूप से डी कंपनी को छोड़ देने के बाद से दाऊद राजन को मरवाने की कोशिश कर रहा है।

 कौन है छोटा राजन

कौन है छोटा राजन

मुंबई में एक मराठी परिवार मे जन्मे राजन निखालजे की परवरिश चेंबूर के निम्न मध्यवर्गीय इलाके तिलकनगर में हुई। यह इलाका सेंट्रल मुंबई में स्थित है। राजन ने अपने क्रिमिनल करियर की शुरुआत सहाकर सिनेमा में 1980 में टिकटों की कालाबजारी से की थी। इसके बाद उसकी मुलाकात, बड़ा राजन और हैदराबाद के यडागिरी से हुई। इनके साथ राजन ने बिजनस की बारीकियां सीखीं। बड़ा राजन की मौत के बाद निखालजे को छोटा राजन का नाम मिल गया।

Read Also: मैं और दाऊद भाई कभी अलग नहीं हो सकते हैं- छोटा शकीलRead Also: मैं और दाऊद भाई कभी अलग नहीं हो सकते हैं- छोटा शकील

Comments
English summary
The intelligence agencies have warned the Tihar jail authorities of underworld don Dawood Ibrahim‘s possible bid to target Chhota Rajan and asked them to review his security inside the high-profile prison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X