क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंडरवर्ल्ड से अब फैमिली को दूर रखना चाहता है डॉन दाऊद, अपने ही गुर्गे को दी ये चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अंडरवर्ल्ड की डी-कंपनी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दाऊद इब्राहिम अब इस बात से घबराया हुआ है कि कहीं उसकी फैमिली की नई पीढ़ी भी उसकी ही तरह जुर्म की दुनिया में बदनाम न हो जाए। दरअसल, हाल ही में दाऊद के परिवार का एक सदस्य जबरन उगाही और धमकाने के केस में गिरफ्तार हुआ है, तब से उसकी होश उड़ चुकी है। उसने अब अपने गुर्गों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों की वजह से डॉन के परिवार पर कोई आंच आई तो वह किसी को छोड़ेगा नहीं।

भतीजे की गिरफ्तारी से आगबबूला है डॉन

भतीजे की गिरफ्तारी से आगबबूला है डॉन

पिछले जून में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के बेटे रिजवान को धमकी और जबरन उहाही के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। खबरों के मुताबिक जैसे ही दाऊद को यह खबर मिली वह आपे से बाहर हो गया। उसने परिवार की अगली पीढ़ी को जुर्म की दुनिया में धकेलने के लिए अपने दाहिने हाथ छोटा शकील के गुर्गे फहीम मचमच को खूब गालियां दीं और आइंदा ऐसी खबरें नहीं सुनाई देने के लिए चेता दिया। दरअसल, दाऊद को इस बात की भनक लग गई थी कि रिजवान ने मचमच के कहने पर ही किसी से जबरन उगाही की थी। जानकारी के मुताबिक जब रिजवान को गिरफ्तार किया गया, तब दाऊद यूएई में था और वहीं से फोन पर मचमच को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और आइंदा उसके परिवार के युवाओं को अपराध की परछाई से भी दूर रखने की सख्त चेतावनी दे डाली।

दहशत में क्यों आया डॉन?

दहशत में क्यों आया डॉन?

खबरों के मुताबिक एक जानकार ने बताया है कि डॉन फैमिली के 'ज्यादातर बच्चे (नई पीढ़ी) जुर्म से दूर हैं। जो बहुत छोटे हैं वे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, दूसरे खाड़ी के देशों में शॉपिंग मॉल्स और दूसरे कारोबार चला रहे हैं। दाऊद अपने मृत भाई नूरा के बेटे सोहैल कासकर की गिरफ्तारी से पहले से ही परेशान था, उसे नार्को-टेररिज्म, आतंकियों को भौतिक मदद देने और नशीली दवा मंगवाने की साजिश में दोषी ठहराया गया था। उसके बाद इकबाल को पिछले साल जबरन उगाही के केस में पकड़ा गया था और अब रिजवान की गिरफ्तारी से वह बहुत गुस्सा हो गया।" जानकारी के मुताबिक डॉन का गुस्सा शांत करने के लिए गैंगस्टर मचमच कराची पहुंच चुका है और उसे समझाने-बुझाने में लगा हुआ है।

दाऊद के गैंग में गैंगवार की नौबत

दाऊद के गैंग में गैंगवार की नौबत

खबरें ये भी हैं कि भतीजे की गिरफ्तारी पर आगबबूला होने के पीछे उसके अंडरवर्ल्ड गैंग में बढ़ती दुश्मनी भी एक कारण है। जानकारी ये है कि उसका गैंग अब दो गुटों में बंट चुका है। बड़ा गैंग शकील बाबू मियां शेख या छोटा शकील चलाता है, जबकि दूसरे गैंग का सरगना दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम है। इन दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बहुत जबर्दस्त है। हालांकि, दाऊद अपने भाई से ज्यादा अपने खास गुर्गा छोटा शकील पर ज्यादा भरोसा करता है और मचमच शकील का दाहिना हाथ है। इसलिए, बदली परिस्थितियों में गैंगवार कुछ अलग रूप लेने की भी आशंका जताई जा रही है।

कानून की गिरफ्त में है इकबाल कासकर

कानून की गिरफ्त में है इकबाल कासकर

जानकारी ये भी है कि जब 2003 में दाऊद का छोटा भाई इकबाल कासकर भारत आना चाहता था तो दाऊद ने उसे मना कर दिया था। अभी इकबाल कासकर जबरन उगाही के एक केस में बेटे रिजवान की तरह ही कानून के शिकंजे में है। भारत में अभी दाऊद के भाई-बहनों में अकेला इकबाल ही बचा है। जबकि बहन हसीना पारकर दो साल पहले हार्ट अटैक में दम तोड़ चुकी है।

इसे भी देखें- इंडियन नेवी हाई अलर्ट पर तो सेना ने दी पाकिस्‍तान को चेतावनी, शांति भंग की तो खत्‍म कर देंगेइसे भी देखें- इंडियन नेवी हाई अलर्ट पर तो सेना ने दी पाकिस्‍तान को चेतावनी, शांति भंग की तो खत्‍म कर देंगे

Comments
English summary
Dawood abuses aide for dragging family next-gen into underworld
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X