क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैज्ञानिकों के साथ बाला साहब ठाकरे थे डेविड हेडली का निशाना

Google Oneindia News

मुंबई। अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डेविड हेडली की गवाही का सिलसिला जारी है। मुंबई हमलों के मुख्य अभियुक्‍त डेविड हेडली ने शुक्रवार को कोर्ट बताया है कि लश्‍कर-ए-तैयबा और आईएसआई ने मुंबई को दहलाने के साथ ही साथ देश के काबिल वैज्ञानिकों और शिवसेना के प्रमुख बाला साहब ठाकरे पर भी हमले की साजिश रची थी। ही उसे कोर्ट में अजमल कसाब की फोटोग्राफ भी दिखाई गई।

david-headley-mumbai-court-us-chicago-100

डेविड हेडली ने मुंबई कोर्ट को बताया है कि जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला फेल हुआ तो लश्‍कर और आईएसआई काफी नाराज हुए थे।

मुशर्रफ ने कहा आईएसआई देती है आतंकियों को ट्रेनिंग

इसके अलावा हेडली ने शिवसेना भवन की रेकी की थी। उसने बाला साहब ठाकरे के बेटे और वर्तमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पीआरओ से दोस्‍ती की। इस दोस्‍ती का मकसद शिवसेना भवन पर हमला और बाला साहब ठाकरे की हत्‍या करना था।

हेडली ने बताया लश्कर की सुसाइड बॉम्बर थी इशरत जहां

कसाब पर क्‍या बोला हेडली

  • हेडली को अजमल कसाब की फोटोग्राफ दिखाई गई।
  • हेडली ने फोटो देखने के बाद कहा, भगवान तुम्‍हारा भला करे।
  • हेडली को उसकी पत्‍नी शाजिया की ओर से लिखा गया ई-मेल भी दिखाया गया।
  • मुंबई हमलों को पूरा करने के बाद उसकी पत्‍नी ने लिखा था, 'यार तुमने अच्‍छा किया।'
  • उसकी पहली पत्‍नी फौजिया जानती थी कि हेडली हाफिज सईद का अनुयायी है।
  • फौजिया, हाफिज सईद से मिली थी और उसने सईद से हेडली को वापस लेने के लिए कहा।
  • हेडली तब त‍क उसे तलाक दे चुका था।

आर्मी ऑफिसर्स थे निशाने पर

  • हेडली ने बताया कि उसने नेशनल डिफेंस कॉलेज पर हमले का प्‍लान तैयार किया था।
  • हेडली आर्मी ऑफिसर्स को निशाना बनाना चाहता था।
  • हेडली ने वर्ष 2007 में कॉलेज को दौरा किया था लेकिन उसने इसका वीडियो नहीं बनाया था।
  • हेडली अल कायदा की 313 ब्रिगेड के इलियास कश्‍मीरी से भी मिला था।
  • इलियास ने उसे सलाह दी थी कि वह टारगेट्स का और सर्वे करे।
  • वह चुपचाप इलियास कश्‍मीरी से मिलता रहा।

इंडियन नेवी के बेस की रेकी

  • हेडली नेवल बेस और सिद्धिविनायक मंदिर को टारगेट के लिए सेलेक्‍ट करना चाहता था।
  • इसके लिए उसने लश्कर को हतोत्साहित किया क्योंकि 10 हमलावरों को केवल उन्हीं लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा।
  • अपनी इस यात्रा के दौरान वह सिद्धिविनायक मंदिर भी गया था और उसने वहां की वीडियो भी बनाई थी।
  • हेडली ने यहां से लाल रंग का धागा खरीदा ताकि वह हिंदु नजर आए।
  • मुंबई में द इंडियन आर्मी 2020, रॉयल राजस्‍थान, इंडियाज ज्‍यूइश हैरीटेज, ग्रांड ट्रंक रोड और पोलो इन इंडिया, किताबें खरीदी थीं।
  • इंडियन आर्मी 2020 को वह इंडियन आर्मी को समझने के लिए पढ़ना चाहता था।
  • इन किताबों को उसने ताज होटल के बाहर स्थित बुक स्‍टोर से खरीदा था।
  • उसने क्रेडिट कार्ट के जरिए इन किताबों के लिए पे किया था।

मुंबई एयरपोर्ट साजिश का हिस्‍सा

  • मुंबई एयरपोर्ट भी आतंकियों की साजिश का हिस्‍सा था।
  • मुंबई एयरपोर्ट को टारगेट में शामिल न करने पर मेजर इकबाल काफी नाराज हुआ था।
  • मुंबई एयरपोर्ट और दूसरी लोकेशन को हेडली ने जीपीएस प्वाइंट्स के जरिए सैटेलाइट फोन में नोट किया।
  • लश्कर के ऑपरेटर साजिद मीर ने अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर लिया था।
  • मीर ने ऐसा इसलिए किया ताकि सभी टारगेट की दूरियों की सही जानकारी रहे।
  • मेजर इकबाल के कहने पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) भी गया था।
  • उसने वीडियो बनाए और उन्हें मेजर इकबाल को सौंपा था।
  • मेजर इकबाल ने उसे बार्क में एक अपना एजेंट रिक्रूट कराने के लिए कहा।

बाला साहब की हत्‍या की साजिश

  • बाला साहब ठाकरे की हत्‍या के लिए शिवसेना भवन के अंदर दाखिल होना मकसद था।
  • इसके लिए उद्घव ठाकरे के पीआरओ राजाराम रेगे से दोस्‍ती करने की कोशिश की।
  • राजारात से उसकी मुलाकात दादर के शिवसेना हेडक्‍वाटर्र में हुई थी।
  • निशाने पर बाल ठाकरे और शिवसेना भवन था।
  • रेगे से दोस्ती के लिए साजिद मीर ने कहा था लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
Comments
English summary
David Headley's deposition continues on Friday. Headley told the court that Lashkar planned attack on Mumbai international airport along with Shiv Sena chief Balasaheb Thackeray.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X