क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें, किसने दी अविवाहित अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के भीष्‍म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार को राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी अविवाहित थे, ऐसे में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि उनका अंतिम संस्‍कार कौन करेगा। वाजपेयी की दत्‍तक पुत्री, दामाद, भतीजा या भांजा? इसका जवाब हमें तब मिला, जब उनकी गोद ली हुई बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उन्‍हें मुखाग्नि दी।

नवासी को मिला तिरंगा बेटी ने दी मुखाग्नि

नवासी को मिला तिरंगा बेटी ने दी मुखाग्नि

नमिता भट्टाचार्य के पति रंजन भट्टाचार्य भी वाजपेयी के अंतिम संस्‍कार में मौजूद रहे। नमिता और रंजन की बेटी निहारिका भी राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर मौजूद थीं। अटल बिहारी वाजपेयी को जिस तिरंगे में रखा गया था, वह तिरंगा निहारिका को दिया गया। इससे पहले राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, लालकृष्‍ण आडवाणी, नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान से आए प्रतिनिधियों ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद निहारिका को वह तिरंगा सौंपा गया जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी को रखा गया था और उनके पार्थिव शरीर को ताबूत से निकालकर अर्थी पर रखा गया। वाजपेयी का पार्थिव शरीर अर्थी पर रखने जाने के बाद शव यात्रा निकली, जिसके आगे नमित भट्टाचार्य ही चल रही थीं। थोड़ी देर बाद वाजपेयी के पार्थिव शरीर को चिता पर रखा गया और नमिता भट्टाचार्य ने उन्‍हें मुखाग्नि दी।

नमित की मां राजकुमारी कौल थीं वाजपेयी की कॉलेज की जमाने की दोस्‍त

नमित की मां राजकुमारी कौल थीं वाजपेयी की कॉलेज की जमाने की दोस्‍त

अटल बिहारी वाजपेयी ने कॉलेज की जमाने की दोस्‍त राजकुमारी कॉल की बेटी नमिता को गोद लिया था। राजकुमारी कौल और अटल बिहारी वाजपेयी ग्‍वालियर के विक्‍टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्‍मी बाई कॉलेज) में साथ पढ़ते थे। दोनों में काफी गहरी दोस्‍ती थी। अटल बिहारी वाजपेयी राजकुमारी कौल के परिवार के साथ ही दिल्‍ली में रहते भी थे। वाजपेयी जब पीएम बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं। वाजपेयी ने 70 के दशक में नमिता को आधिकारिक तौर पर गोद ले लिया था।

1983 में वाजपेयी की मंजूरी के बाद ही हुई नमिता की शादी

1983 में वाजपेयी की मंजूरी के बाद ही हुई नमिता की शादी

नमिता की शादी 1983 में हुई थी। कौल परिवार वाजपेयी का अपना ही परिवार बन चुका था। इस वजह से नमिता की शादी भी वाजपेयी की मंजूरी के बाद ही हुई थी। राजकुमारी कौल की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम नमिता है, जबकि छोटी बेटी का नाम नम्रता। नम्रता डॉक्टर हैं और अमेरिका में रह रही हैं। नमिता ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की और वह इसी कॉलेज में पहली बार रंजन भट्टाचार्य से मिली थीं। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बाद में शादी हो गई।

वाजपेयी के तीन बड़े भाई और तीन बहनें थीं

वाजपेयी के तीन बड़े भाई और तीन बहनें थीं

अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार की बात करें तो उनकी भतीजी कांति मिश्रा और भांजी करुणा शुक्‍ला हैं। ग्वालियर में अटलजी के भतीजे दीपक वाजपेयी और भांजे सांसद अनूप मिश्रा परिवार सहित दिल्ली पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार में उनके माता पिता के अलावा तीन बड़े भाई अवधबिहारी, सदाबिहारी और प्रेमबिहारी वाजपेयी और तीन बहनें थीं।

Comments
English summary
daughter namita performs last rites for atal bihari vajpayee at Smriti Sthal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X