10 महीने की एक कुतिया के लिए बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने कहा होगी कार्रवाई
नई दिल्ली- 10 महीने की एक कुतिया के साथ क्रूरता का आरोप लगाते हुए एक बेटी ने अपनी मां के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना मुंबई के पंत नगर पुलिस स्टेशन की है।
बेटी का आरोप है कि उसकी मां ने जानबूझकर उसकी डॉगी को घर से बाहर कर दिया, जो अब कहीं भी नहीं मिल रही है। पिछले करीब दो महीने से अपनी डॉगी को तलाश करके हार चुकी बेटी ने अब थाने जाकर मां पर ही मुकदमा कर दिया है। इस काम में उसका साथ मुंबई की एक एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट ने दिया है। पुलिस ने दोनों को भरोसा दिया है कि वह जरूर कानूनी कार्रवाई करेगी और मां को थाने बुलाकर उनका बयान भी लेगी।

मां के खिलाफ बेटी ने कराई एफआईआर
मुंबई के घाटकोपर इलाके की पंत नगर पुलिस ने 44 साल की एक महिला अश्विनी के खिलाफ पशुओं के साथ क्रूरता का मामला दर्ज किया है। मिरर में छपी एक खबर के मुताबिक अश्विनी नाम की एक महिला की बेटी स्नेहा निकम का आरोप है कि उसकी मां ने उस कुतिया को घर से बाहर फेंक दिया, जिसे वह कुछ महीने पहले ही सड़क से उठाकर घर लाई थी, जो अब कहीं नहीं मिल रही है। 24 साल की स्नेहा के आरोपों के मुताबिक इस साल जनवरी में ही उसके दोस्तों को वह पिल्ला मिला था, जिसे वह घर ले आई थी। उसने पुलिस को बताया कि तब वह बहुत बीमार दिख रही थी और उसने उसकी देखभाल की। उसने प्यार से उसका नाम कूकी रखा था। स्नेहा ने कहा है कि वह पिछले बुधवार तक इस उम्मीद में कूकी की तलाश करती रही कि वह कहीं न कहीं मिल ही जाएगी। यहां तक कि उसने उसके बारे में कोई सूचना देने वाले को इनाम तक देने का मन बनाया था। (सौजन्य-मिरर)

बेटी को मां से क्या है शिकायत ?
स्नेहा ने पुलिस से कहा है कि गणपति उत्सव के दौरान कूकी को घर के दरवाजे पर ही बांधकर रखा गया था। 6 सितंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी मां ने उसे जगाकर कहा कि कूकी सोसाइटी के बाहर चली गई है। तब उसने तुरंत बाहर निकलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि, कई घंटों तक छानबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला। लेकिन, जब उसने बिल्डिंग की सीसीटीवी की फुटेज देखी तो हैरान रह गई। करीब 4 बजकर 18 मिनट पर उसकी मां उसकी कूकी को बिल्डिंग के बाहर ले गई थी और गेट के बाहर छोड़ आई। निकम ने अपनी मां से पूछना शुरू कर दिया कि उसने ऐसा क्यों किया, लेकिन वह लगातार इनकार करती रही और यही कहती रही कि उसे नहीं पता कि वह कहां चली गई है। हालांकि, बाद में उसने मान लिया कि वह उसे बिल्डिंग के बाहर छोड़ आई थी। निकम के मुताबिक, 'मेरी मां जानबूझकर कुत्ते को बिल्डिंग के बाहर ले गई और सड़क पर छोड़ आई। उसने मुझसे झूठ भी बोला, लेकिन, जब मैंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो सच सामने आ गया। मैं उससे लगातार पूछती रही कि मुझे बताओ कि उसने कुत्ते को कहा छोड़ा है, ताकि मैं उसे फिर से ढूंढ़ सकूं, लेकिन वह यही कहती रही कि उन्हें नहीं पता कि वह कहां चली गई।'(तस्वीर-प्रतीकात्मक)

एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट ने की मदद
जब कूकी की तलाश की सारी कोशिशें बेकार चली गईं तब स्नेहा ने गुरुवार को एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट सोनाली वाघमारे से संपर्क किया। सोनाली एएलएफए फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं और उन्हीं के साथ मिलकर स्नेहा निगम ने अपनी मां अश्विनी के खिलाफ पंत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि 'हमनें अश्विनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया है। हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।'
(तस्वीर-प्रतीकात्मक)

मुंबई में पशुओं पर अत्याचार के मामले
पिछले साल 15 अगस्त को कांदिवली की एक सोसाइटी में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक कुतिया को रॉड से मार डाला था। 15 दिन बाद ही 30 अगस्त को वडाला में दो लोगों ने एक कुतिया को जहर देकर सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि वह उनपर भौंकी थी। पिछले साल अगस्त में ही नवी मुंबई में एक नामी यूनिवर्सिटी के रिटायर प्रोफेसर को जानवरों पर अत्याचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुछ एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट ने उनके फार्म हाऊस पर दो मरे हुए पशु पाए थे और कुछ को बहुद ही खराब हालत में देखा था। इस साल फरवरी में मलाड के आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में 5 पिल्ले के गायब होने के मामले में केस दर्ज किया गया था।
(तस्वीर-फाइल)
इसे भी पढ़ें- चक्रवात 'महा' का असर, मुंबई में हुई बारिश, इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!