क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 साल से बांग्लादेश की जेल में कैद है सतीश, रिहाई के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

Google Oneindia News

पटना: बिहार के दरभंगा के एक गरीब परिवार का दिमागी रूप से कमजोर बेटा सतीश चौधरी बांग्लादेश की जेल में पिछले 11 साल से बंद है। इस गम में उसके पिता गुजर गये। उसकी मां, बीबी, दो छोटे बच्चे और भाई बेहद दुखी हैं और उसकी घरवापसी के लिए उम्मीदें लगाए बैठे हैं। पिछले 11 सालों में उसका छोटा भाई मुकेश चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार समेत कई मंचों पर अपने भाई की घरवापसी के लिए फरियाद लगा चुका है, लेकिन मामला चूंकि एक 'गरीब" का है तो परिणाम ढाक के तीन पात वाले ही रहे?

Darbhanga Man lock up in Bangladesh jail for 11 years, Family member upset

थक हारकर उसने 31 जुलाई को 'चीफ जस्टिस आफ इंडिया' से सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। दफ्तुआर ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेतु हुये भारत एवं बांग्लादेश के प्रधानमंत्री, भारतीय विदेश मंत्री एवं हाई कमीशन आफ इंडिया, ढाका,बांग्लादेश को ईमेल भेजकर त्वरित कारवाई करने का अनुरोध किया ताकि शीघ्र उसकी घरवापसी हो सके। हाई कमीशन आफ इंडिया, बांग्लादेश के एटैचे काउंसलर ने व्हाट्सएप के माध्यम से विशाल दफ्तुआर को बताया कि इस वक्त गलत प्रवेश के मामले में वो बांग्लादेश के चाऊडांगा जेल में कैद है। एटैचे काउंसलर ने दरभंगा के डीएम का संपर्क नंबर मांगा ताकि उनके पास इसकी(सतीश चौधरी) भारतीय नागरिक होने का वेरिफिकेशन करवाने हेतु पत्र भेजा जा सके।

दफ्तुआर ने मांगी गई डिटेल्स को तुरंत उपलब्ध करवाते हुये दरभंगा के डीएम से भी त्वरित सहयोग करने हेतु कल बातचीत की। इस बारे में मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री दफ्तुआर ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि यह शीघ्र बांग्लादेश के जेल से आजाद होकर अपने घर आ जाये। 15 अगस्त तक घरवापसी करवाने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि गलत प्रवेश के लिये निर्धारित सजा से ज्यादा की कैद वो काट चुका है। दफ्तुआर ने अपने पत्र में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मानवता के आधार पर इस बंदी को तत्काल रिहा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मामला एक गरीब का है इसलिये यह हाई प्रोफाईल नहीं बन सका।और हर जगह इसकी उपेक्षा की गई जो सरकार और संस्थाओं की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है?

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और बेटा एक साथ दुनिया से विदा, तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, कोई नहीं रोक पाया आंसू

Comments
English summary
Darbhanga Man lock up in Bangladesh jail for 11 years, Family member upset
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X