क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दंतेवाड़ा नक्‍सली हमला: उस खौफनाक मंजर को बताते हुए रो पड़े SP अभिषेक पल्‍लव, देखें VIDEO

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने डीडी न्यूज (दूरदर्शन) की टीम पर हमला किया है। जिसमें उसके कैमरामैन सहित दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। नक्सलियों ने यह हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में किया। हादसे के बाद दंतेवाड़ा के एसी अभिषेक पल्लव इनके बारे में बताते हुए रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले भी यहां मीडिया कर्मी आए थे। यहां गांव के लोगों ने मीडिया कर्मियों से खूब बात की और कहा कि वह कैसे 30 साल बाद पहली बार चुनाव में हिस्सा लेंगे और वोट करेंगे।

अभिषेक पल्लव ने भावुक होते हुए बताया, 'उन्हें गाड़ियों में ले जाना पॉसिबल नहीं था तो हमने ऐम्बुलेंस का वेट किया। फिर हमने ऐम्बुलेंस से उन्हें भेजा। हमारे दो हथियार लुटे थे उन्हें रिकवर किया गया। दो नक्सलियों को भी गोली लगी, वह भी आसपास होंगे। मीडिया की 6 टीमें इस गांव को देख चुकी हैं। गांववालों ने दिल खोल के मीडियावालों से बात की। गांववाले जब नक्सलियों की नहीं सुन रहे थे तो सीआरपीएफ को टारगेट किया।

दंतेवाड़ा नक्‍सली हमला: उस खौफनाक मंजर को बताते हुए रो पड़े SP अभिषेक पल्‍लव, देखें VIDEO

आज जब फायरिंग शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया। एक पॉइंट पर आकर उन्होंने मारा और कैमरा ले लिया। दो मीडियाकर्मी 150 मीटर रेंगते हुए भागे हैं। उनके ऊपर पचास से सौ राउंड फायर किए हैं। कॉन्स्टेबल ने यदि धक्का नहीं दिया होता तो दोनों मीडियाकर्मी मारे गए होते।' अभिषेक पल्लव ने यह भी बताया, 'यहां पर पिछले 15 दिनों से देशभर की मीडिया आ रहे थे। ये अकेले तीन-चार गांव जहां पर अंदर तक जाकर वहां जान रहे थे कि लोग क्या सोचते हैं, उनकी पुलिस और प्रशासन के बारे में क्या राय है। कैसे वह विकास चाहते हैं? रिकॉर्डिंग के वक्त आज रोड पर एक बाइकवाला जा रहा था, वह बता रहा था कि कैसे स्कूल में रोज टीचर पहुंचता है, ऐम्बुलेंस पहुंचती है। 10 दिनों से लगातार गांववालों की पिटाई की गई लेकिन ग्रामीण सड़क को काटने को राजी नहीं हुए।'

Comments
English summary
Dantewada SP Abhishek Pallav breaks down while talking about death of 2 police personnel and dd cameraman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X