क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Dangal' Girl Zaira Wasim: क्यों बार-बार रूसवा होती हैं जायरा वसीम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कश्मीर की 17 साल की बेपनाह खूबसूरत और प्रतिभाशाली दंगल गर्ल 'जायरा वसीम'...आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। देश का बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है लेकिन आज जो शर्मनाक घटना उनके साथ घटी है, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम ही है। गौरतलब है कि बॉलीवुड की इस कश्मीरी अदाकारा ने अपने साथ फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है, उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की, वो इंसान अपने गंदे इरादों के तहत अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था लेकिन पास बैठे लोगों ने उसे कुछ नहीं कहा और ना ही रोका। वीडियों में जायरा रो रही हैं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रही हैं।

सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात

सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात

मात्र दो फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जायरा वसीम पिछले दिनों अपने राज्यवासियों की आलोचना के कारण भी चर्चा में रही हैं, राज्य के कुछ लोगों को इस बात पर उन पर गुस्सा आया था कि उन्होंने सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी बुराई की थी।

फेसबुक पर माफीनामा

फेसबुक पर माफीनामा

लोगों की नाराजगी देखकर जायरा ने फेसबुक पर माफीनामा भी लिखा था कि यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी।

आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल'

आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल'

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' में गीता फोगाट की बचपन की भूमिका निभाने वाली जायरा का कश्मीर की वादियों से निकलकर फिल्मी कैनवस तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्हें फिल्मों में काम करने से उनके माता-पिता ने काफी रोका था क्योंकि उन्हें आज भी लगता था कि फिल्मों में काम करना अच्छी बात नहीं है।

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ था। वो आधी कश्मीरी और आधी पंजाबी है। उनकी मां जारका वसीम है और उनके पिता ज़ाहिद वसीम है, ये दोनों ही लोग जम्मू कश्मीर के बैंक में Executive Manager हैं। वो जम्मू कश्मीर स्थित St. Paul's International Academy में पढ़ाई कर रही है, यहीं की प्रिसिंपल ने जायरा के मां-बाप से कहा कि वो जायरा को फिल्मों में जाने से ना रोकें, उसके अंदर काफी प्रतिभा है। तब जाकर उन्हें दंगल फिल्म में काम करने की परमिशन मिली।

'विस्तारा' ने सफाई दी

'विस्तारा' ने सफाई दी

'दंगल' फिल्‍म में जायरा ने गीता फोगाट का किरदार निभाया था, उनके साथ हुआ शर्मनाक घटने के सामने आने के बाद 'विस्तारा' ने सफाई देते हुए कहा कि हमें को-पैसेंजर द्वारा जायरा वसीम के साथ की गई छेड़छाड़ की खबर मिली है। हम इस मामले में गहन छानबीन करेंगे और जिस तरह भी संभव होगा जायरा की मदद करेंगे। इस तरह के व्यवहार को हम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read Also: 'Dangal' Girl Zaira Wasim: जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, रोते हुए अपलोड किया वीडियोRead Also: 'Dangal' Girl Zaira Wasim: जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, रोते हुए अपलोड किया वीडियो

English summary
Dangal Girl Zaira Wasim breaks down after alleged molestation attempt. Man sitting behind her in a Delhi-Mumbai flight allegedly touched her neck and her back repeatedly with his feet. Teary eyed Zaira narrated the ordeal via Instagram story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X