क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां बनने के बाद पहली बार सामने आईं Sapna Choudhary, वीडियो शेयर कर कई मुद्दों पर बोलीं, केजरीवाल पर बरसीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी मां बनने के बाद दुनिया के सामने आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कई मुद्दों पर बोलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने एक शो की घोषणा की है। इसके साथ ही इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई है। सपना चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस से इवेंट इंडस्ट्री के लोग काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इनका काम महीनों से ठप पड़ा है।

Recommended Video

Kejriwal Government के फैसले पर Sapna Chaudhary ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी
केजरीवाल सरकार से जताई नाराजगी

केजरीवाल सरकार से जताई नाराजगी

सपना चौधरी ने कहा है कि इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के पास यही दो से तीन महीने कमाने के लिए होते हैं लेकिन वह फिर भी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सपना ने कहा है कि किसी शादी में अगर केवल 50 लोगों को ही आने की अनुमति होगी तो इवेंट इंडस्ट्री से जुडे़ लोग कैसे अपना घर चलाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर पर जो दिवाली की पूजा रखी थी, उसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे तो क्या वहां कोरोना वायरस नहीं फैल रहा था।

सपना- क्या शादियों में ही कोरोना फैल रहा है?

सपना- क्या शादियों में ही कोरोना फैल रहा है?

अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सपना ने ये सवाल पूछा कि क्या शादियों में ही कोरोना फैल रहा है? उन्होंने कहा, 'दिल्ली में केजरीवाल जी ने एक कानून निकाला है। पहले बोला था शादियों में 50 लोगों की गैदरिंग होगी। कोई दिक्कत नहीं कोरोना था उस समय। लेकिन फिर गैदरिंग खोल दी गई, 50 से 200 लोग कर दिए गए। इससे इवेंट इंडस्ट्री के लोगों को शांति मिली कि चलिए अब काफी लोग रोजगार प्राप्त करेंगे जो 8 से 9 महीने तक अपने घर में बैठे रहे। फिर से वो ही गैदरिंग 50 लोगों की दोबारा कर दी गई।'

सीएम केजरीवाल से पूछा सवाल

सीएम केजरीवाल से पूछा सवाल

सपना ने आगे कहा, 'मुझे केजरीवाल साहब से एक बात पूछनी है। केजरीवाल साहब ने फिलहाल दिवाली के वक्त अक्षरधाम पर एक शो किया था, जिसमें हजारों की तादाद में भीड़ नीचे खड़ी थी और कम से कम 100 से ज्यादा आर्टिस्ट वहां थे। केजरीवाल साहब वहां कोरोना नहीं फैलता? बस स्टैंड पर कोरोना नहीं फैलता? जब आपको इतनी सारी भीड़ जगह-जगह दिखाई देती है, क्या तब कोरोना नहीं फैसला। जब लोग नियम नहीं मानते तब क्या कोरोना नहीं फैलता? मार्केट में कोरोना नहीं फैलता? तो सिर्फ शादी में कोरोना कैसे फैल सकता है?'

सपना- एक शादी कितने लोगों को रोजगार देती है

सपना- एक शादी कितने लोगों को रोजगार देती है

सपना ने आगे कहा कि आपको इस बात का अहसास भी नहीं होगा कि एक शादी कितने लोगों को रोजगार देती है। सपना ने मिडल क्लास परिवारों के लिए भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि गरीब को राशन मिल जाता है और अमीर को तो कोई दिक्कत ही नहीं है। लेकिन मिडल क्लास परिवार क्या करेगा। उन्होंने कहा कि इवेंट इंडस्ट्री के लोग इस समय रोजगार नहीं होने से काफी परेशान हैं और वह 50 लोगों की गैदरिंग में भला कितना कमा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह कई महीनों से ब्रेक पर थीं और आगे भी रह सकती थीं। लेकिन उनके साथ बहुत सारे लोग काम करते हैं और उन्हें रोजगार मिल सके इसलिए वह दोबारा काम शुरू कर रही हैं।

कुछ दिन पहले दी है परफॉर्मेंस

कुछ दिन पहले दी है परफॉर्मेंस

आपको बता दें सपना चौधरी ने मां बनने के बाद कुछ दिन पहले भी एक परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, हमारा दोबारा स्वागत करें। सपना चौधरी की मां बनने के बाद यह पहली परफॉर्मेंस थी। इससे पहले उन्होंने अपने पति के साथ करवाचौथ की तस्वीरें शेयर की थीं।

यहां देखिए सपना चौधरी द्वारा शेयर किया गया VIDEO

कौन हैं शेफाली शाह, जिन्होंने Delhi Crime में आईपीएस वर्तिका के किरदार से बटोरीं सुर्खियांकौन हैं शेफाली शाह, जिन्होंने Delhi Crime में आईपीएस वर्तिका के किरदार से बटोरीं सुर्खियां

Comments
English summary
dancer sapna choudhary shared video on event industry slams delhi cm arvind kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X