क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीवी की लाश ढोने वाले ओडिशा के दाना मांझी को बहरीन के प्रिंस ने दिए 9 लाख रुपए

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

भुवनेश्वर। बीवी की लाश को कई किलोमीटर ले जाने को मजबूर हुए ओडिशा के दाना मांझी की खबर और वीडियो ने भारत ही नहीं दुनिया को झकझोर दिया। दाना मांझी के बारे में जानने के बाद बहरीन के धनकुबेर प्रिंस भी पिघल गए और उनको लखपति बना दिया। दाना मांझी फ्लाइट से भुवनेश्वर से दिल्ली गए और प्रिंस की तरफ से उनको लगभग 9 लाख रुपए का चेक दिया गया।

READ ALSO: पत्नी का शव कंधे पर लेकर 12 किलोमीटर पैदल चलता रहा शख्सREAD ALSO: पत्नी का शव कंधे पर लेकर 12 किलोमीटर पैदल चलता रहा शख्स

dana majhi

बीवी की मौत के बाद पलटी तकदीर

ओडिशा में कालाहांडी में टीबी की वजह से दाना मांझी की बीवी की मौत हो गई। लाश को अस्पताल से 60 किलोमीटर दूर गाड़ी से ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने बीवी की लाश को कांधे पर उठा लिया और 12 किलोमीटर तक चलते रहे। साथ में उनकी बेटी थी।

दाना मांझी के इस तरह लाश ढोने के वीडियो ने देश ही नहीं दुनिया को हिला कर रख दिया। इसके बाद दाना मांझी की मदद के लिए लोग आगे आने लगे।

इस खबर को इंटरनेशनल मीडिया में भी अहमियत मिली और जब बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने इस बारे में जाना तो उनका दिल पसीज गया।

बहरीन के प्रिंस ने दाना मांझी की मदद के लिए उनको लगभग 9 लाख रुपए देने का फैसला लिया और इस बारे में भारतीय दूतावास से संपर्क किया। दाना मांझी फ्लाइट से भुवनेश्वर से दिल्ली गए और वहां पांच सितारा होटल में प्रिंस की तरफ से उनको चेक सौंपा गया।

dana majhi

मांझी पर मदद की बरसात

दाना मांझी की तीनों बेटियों की पढ़ाई लिखाई भुवनेश्वर के रेसिडेंशियल कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में होगी। सुलभ इंटरनेशनल ने दाना मांझी के लिए 5 लाख का फिक्स डिपोजिट खुलवाया है।

इसके अलावा सुलभ दाना मांझी की बड़ी बेटी को 10,000 रुपए प्रति महीने तब तक देगी जब तक कि उसकी शादी न हो जाए या उसे कोई रोजगार न मिल जाए।

जिला प्रशासन ने मांझी को 30,000 रुपए और चावल का बोरा दिया। महाराष्ट्र के एक परोपकारी ने 80,000 रुपए की मदद दी।

इंदिरा आवास योजना के तहत राज्य सरकार से दाना मांझी को 75,000 रुपए और 4 डेसिमल जमीन मिली। अब बहरीन के प्रिंस ने उनको 9 लाख रुपए दिए।

READ ALSO: एयरटेल का धांसू ऑफर, मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट, जानिए कैसेREAD ALSO: एयरटेल का धांसू ऑफर, मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट, जानिए कैसे

Comments
English summary
Dana Majhi of Odisha collected a cheque of approx nine lakhs from one of the richest monarch of Bahrain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X