क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलित महिला के साथ घिनौनी करतूत, सरेराह पीटा, घसीटा और न्‍यूड कर दिया, TDP नेताओं पर लगा आरोप

Google Oneindia News

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक दलित महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। महिला को सरेराह पीटा गया, घसीटा गया और फिर उसके कपड़े उतरवाए गए। यह सब सिर्फ भूमि विवाद के चलते किया गया। आरोप तेलगुदेशम पार्टी (TDP)के नेताओं पर लगा है। घटना मंगलवार को हुई थी, और महिला ने बुधवार को पेण्डुर्थी गांव में शिकायत दर्ज करवाई है। यही नहीं, संगठन और नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने इस बाबत कुल छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि, पीड़ित महिला को शहर के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

दलित महिला के साथ घिनौनी करतूत, सरेराह पीटा, घसीटा और न्‍यूड कर दिया, TDP नेताओं पर लगा आरोप

एक न्‍यूज वेबसाइट के मुताबिक गांव में सर्वे संख्या 77 के तहत कृषि भूमि पर 14 दलित परिवार रह रहे थे। वे इसी पर खेती करते हैं। सरकार ने उन्हें करीब एक दशक पहले यह भूमि दी थी। उसी से सटी हुई जमीन बाद में आंध्र प्रदेश बेवरेजेस कॉरपोरेशन को एक बॉटलिंग कंपनी स्थापित करने के लिए दी गई। सीपीआई में ग्रेटर विशाखापत्नतम के सचिव एम.पायदिराजू ने कहा, "गांव विशाखापत्तनम शहर के किनार है, लिहाजा इसके दाम भी बढ़ गए है। ऐसे में कुछ लोग इसे नकली दस्तावेजों के जरिए हथियाना चाह रहे हैं, जिन्हें सत्तारूढ़ दल का समर्थन भी मिल रहा है। दलितों ने इसका विरोध किया और वे हाईकोर्ट गए, जहां से वे अपने पक्ष में आदेश लेकर आए हैं।

घटना के अगले दिन भूमि हथियाने वाले उन्हीं लोगों से दलितों की झड़प हुई। स्थानीय राजनेताओं ने इस दौरान एक दलित महिला की पिटाई की, जो कि उस वक्त उनका विरोध कर रही थी। सरेराह उन्होंने उसे पीटा। फिर उसके कपड़े उतरवा दिए। यही नहीं, उन्होंने बाकी दलितों को गालियां देने के साथ उन्हें खदेड़ा था।

Comments
English summary
In a shocking incident, a Dalit woman was dragged and assaulted allegedly by the members of ruling Telugu Desam Party (TDP) over a land dispute in Visakhapatnam's Pendurthi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X