क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलित, मुस्लिम और जाट के बाद अब सांसद कीर्ति आजाद का तंज- चीनी थे हनुमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हनुमान जी की जाति को लेकर जारी विवाद थमता नहीं दिख रहा है। सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हनुमान जी को दलित बताया था। उनके इस बयान के बाद हनुमान की जाति को लेकर बयानबाजी का दौर ही लगातार जारी है। बीजेपी के कई नेताओं ने हनुमान को लेकर अलग-अलग बयान दिए हैं, कोई उन्हें मुस्लिम तो कोई जाट बता रहा है। लगातार सामने आ रहे इन बयानों के बीच लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। उन्होंने पूरे मामले पर तंज कसते हुए हनुमान जी को चीनी बता दिया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- शिवराज ने छोड़ा CM आवास, कहा- घर पहले से छोटा पर दिल बड़ा है </strong>इसे भी पढ़ें:- शिवराज ने छोड़ा CM आवास, कहा- घर पहले से छोटा पर दिल बड़ा है

'चीन के लोग दावा कर रहे हैं कि हनुमान जी चीनी थे'

'चीन के लोग दावा कर रहे हैं कि हनुमान जी चीनी थे'

शुक्रवार को लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन के लोग दावा कर रहे हैं कि हनुमान जी चीनी थे। हर जगह यह अफवाह उड़ रही कि चीन के लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि हनुमान जी चीन के ही थे। इससे पहले बीजेपी सांसद उदित राज ने हनुमान को आदिवासी बताया था।

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा- 'जाट' थे हनुमान

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा- 'जाट' थे हनुमान

दरअसल हनुमान को लेकर योगी आदित्यनाथ के बयान से शुरू विवाद थमता नहीं दिख रहा है। खास तौर से बीजेपी के नेता लगातार हनुमान को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। गुरुवार को यूपी की बीजेपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि 'हनुमान जी 'जाट' थे क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है। हनुमान जी दास के रूप में भगवान राम के साथ युद्ध में शामिल हुए थे, इसलिए मुझे लगता है कि हनुमान जाट थे।

बुक्कल नवाब ने कहा- हनुमान जी मुसलमान थे

बुक्कल नवाब ने कहा- हनुमान जी मुसलमान थे

हनुमान जी को लेकर बीजेपी नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान जिशन, कुरबान जीतने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की बात है तो वो हर जाति, धर्म, हर मजहब के थे और हर धर्म के प्यारे थे। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दु भाइयों के अंदर ही देखिए कितने लोगों के नाम हनुमान जी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा की लीक से मिलते जुलते नाम रखना हमारे यहां मुसलमानों में है। जैसे कि इमरान, सुल्तान इत्यादि जितने भी नाम मिलते हैं ये सब हनुमान जी से मिलते जुलते हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- " title="इसे भी पढ़ें:- "नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं लेकिन लालू के बेटों ने मना कर दिया" " />इसे भी पढ़ें:- "नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं लेकिन लालू के बेटों ने मना कर दिया"

Comments
English summary
Dalit, Muslim or Jat Now MP Kirti Azad reacts on Lord Hanuman asks Why not Chinese
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X