क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरबा देखने गए दलित की गालीगलौज के बाद मारपीट, फिर पीट-पीटकर हत्या

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में दलितों के साथ हिंसा की खबरें एक के बाद एक लगातार आ र ही हैं। इस बार गरबा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। आरोप है कि गुजरात के आनंद जिले में 21 वर्षीय दलित युवक के साथ पटेल समुदाय के लोगों ने मारपीट की जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक वंकवास के भदरनिया गांव में रहने वाले जयेश सोलंकी नवरात्र में आयोजित गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, पूजा स्थल पर उनके ही गांव के संजय पटेल के साथ उनकी कहा सुनी हो गई।

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम: एक पिता ने अपने नवजात बच्चे को जलते कोयले पर लिटाया

Gujarat News

गालीगलौज के बाद मारपीट

जयेश अपने गांव के पास के मंदिर में नवरात्रि के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, तभी उनपर संजय उर्फ भीमो ने कुछ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, उन्होंने जयेश पर उनकी जाति को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन दोनों के बीच जब इसको लेकर बहस शुरु हुई तो संजय के साथी चिंतन पटेल, जिग्नेश पटेल, रुत्विक पटेल, विकी पटेल, धवल पटेल, रिपेन पटले और दीपेश पटेल ने जयेश की पिटाई कर दी। ये सभी लोग जयेश के ही गांव के रहने वाले हैं।

दलितो ंको गरबा देखने का अधिकार नहीं

पूजा स्थल पर जयेश अपने चचेरे भाई प्रकाश सोलंकी और दो अन्य दलित साथियों के साथ था। भदारन पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायत में कहा गया है कि पटेल समुदाय के लोगों ने जयेश के साथ मारपीट की, उन्होंने कहा कि दलितों को गरबा देखने का कोई अधिकार नहीं है।जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह चार बजे की है। जयेश के साथ मारपीट की गई और उसके सिर को दीवार से बार-बार टक्कर मारी गई, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, डॉक्टरों के अनुसार जयेश की यहां आने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें- पूर्व रेलमंत्री को रेलवे ने दिया बैक्टीरिया वाला नींबू पानी, मोदी सरकार पर भड़के

तमाम धाराओं के तहत दर्ज मुकदमा, सभी आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी जेएन देसाई जोकि इस मामले की जांच कर रहे हैं ने बताया कि सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ चल रही है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 गैरकानूनी तरह से इकट्ठा होने, 323 जानबूझकर मारपीट, 302 हत्या, 504 भड़काऊ भाषण, अपशब्द का इस्तेमाल व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पहले से सुनियोजित नहीं लगती है, जयेश की हत्या बहस और झगड़े के बाद की गई, दोनों के बीच किसी भी तरह की दुश्मनी भी नहीं थी, हम इस मामले की हर परिपेक्ष्य में जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में गांधीनगर में एक दलित युवक को स्टाइलिश मूंछ रखने की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया था। राजपूत समुदाय के लोगों ने 25 सितंबर को दलित युवक की हत्या कर दी थी।

English summary
Gujarat News - The murder of a Dalit youth in Gujarat, debate with high caste people during Garba, said to the Dalit you do not have the right to see garba, death due to collapsing from the wall.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X